युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

परंपरागत खेलों के आनंद उत्सव में जलसंसाधन मंत्री मा.श्री सिलावट जी ने जड़े ,चौके -छक्के, कहीं 'लंगड़ी टांग' तो कहीं खेला 'चंगा पो'

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति/समन्वयक राज्य आनंद संस्थान इंदौर
स्‍थल :- Indore
25 Jan, 2022

आज आनंद संस्थान  मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं आनंद उत्सव के तहत उत्सव के इंदौर ब्लाक के ग्राम बरोदा दौलत में मंत्री XI एवं सीईओ XI के बीच क्रिकेट मैच आयोजित हुआ सलामी बल्लेबाज के रूप में केबिनेट मंत्री जल संसाधन माननीय तुलसी सिलावट जोरदार चौके छक्के जड़े,उनके साथ सरपंच श्री पटेल ने भी धमाकेदार पारी खेली।    6 ओवर के इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाये ,जवाब में सीईओ XI के कैप्टन श्री प्रजापति जी एवम साथी खिलाड़ियों के पूरे प्रयास के बावजूद पूरी टीम 6 ओवर में 48 रन ही बना पाई।

मंत्री सिलावट ने कहा परंपरागत खेलों को हम हमारे जीवन का हिस्सा बनाएं परस्पर मैत्री और सहयोग की भावना का विकास करते हैं खेल। इसी क्रम में इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों इंदौर देपालपुर में हो एवं सांवेर अंतर्गत विभिन्न क्लस्टर में आनंद उत्सव का आयोजन जारी है नगर पंचायत मानपुर मैं आनंद उत्सव अंतर्गत महिलाओं गायन वादन लंगड़ी टांग जैसे अति प्राचीन खेलो का आयोजन किया गया देपालपुर के भील बडोली गौतमपुरा बुजुर्गों कबड्डी एवं दौड़ का आयोजन हुआ, ग्रामीणों ने कहा एक और जहां हमारा मन कोरोना के भय से व्यथित था , ऐसे माहौल में आनंद उत्सव जैसे आयोजन मन में उमंग और उत्साह का संचार कर लोगों में आपसी सहयोग और मैत्री का भाव पैदा करने के साथ परिस्थितियों से मिल जुलकर लड़ने और समन्वय करने का आत्म बल प्रदान करते हैं।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1