इंदौर में झुग्गी बस्ती के अभावग्रस्त बच्चों हेतु, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन , बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान।
*राज्य आनंद संस्थान के निर्देशन में आयोजित हो रहे आनंद उत्सव के अंतर्गत इंदौर जिले में जिलाधीश मनीष सिंह एवं नोडल अधिकारी हिमांशु चंद्र के निर्देशन और नगर निगम इंदौर के सहयोग से आनंद उत्सव का आयोजन जारी है , इसी क्रम में कनककेशव गार्डन झोपड़पट्टी संसाधन विहीन बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विशेष आयोजन नंदा नगर आयोजित किया गया ऐसे बच्चे जिन्होंने जीवन में कभी न माइक नहीं पकड़ा और ना ही मंच पर पैर रखने का अवसर मिला कुछ बच्चे अपने परिवार के सामने पेट भरने के संघर्ष को पूरा करने में उनके छोटे छोटे धंधे में आपना हाथ भी बटाते हैं ऐसे अभावग्रस्त बच्चों के लिए आनंद उत्सव के तहत मंच लगाया गया, जहां बच्चे गानों की धुन पर खूब थिरके। पहली बार मंच पर दूसरों को देखते हुए डांस फॉलो कर रहे थे, जब बच्चों को खुलकर डांस करने को कहा गया बच्चों ने खूब जमकर डांस किया और लंगडी दौड़, सितोलिया, रस्साकशी, चेयर रेस जैसे परंपरागत खेलों का आनंद लिया।
निश्चित ही बच्चों निर्मल और वास्तविक खुशी ने दर्शकों का मन मोह अकल्पनीय आनंद के भाव ने सबको हर्षित किया। नगर निगम इंदौर के उपायुक्त श्री नरेंद्र शर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल पंवार, दीपेंद्र तोमर, रूपाली जैन, संजय जैन, गौतम मालवीय आदि ने पंकज अहिरवार संस्था मानवता की पहचान, केशव, कनक, विजय, राजेश, रवीना, नैतिक आदि बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। राज्य आनंद संस्थान के विजय मेवाड़ा ने बताया कि यही आनंद का भाव है जो हम सभी जीवन की भागमभाग में कहीं न कहीं भूल चुके हैं,जब हम जीवन के प्रतिदिन ऐसे अवसरों को तलाशते हुए जब हम छोटी-छोटी बातों में खुशियां खोजने लगेंगे तो हमारा हर दिन आनंद उत्सव की तरह होगा।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1