छतरपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी 188 स्थानों पर आनंद उत्सव
राज्य आनंद संस्थान द्वारा 14 जनवरी से आयोजित आनंद उत्सव के अंतर्गत छतरपुर जिले के 166 ग्रामीण तथा 22 नगरीय स्थानों पर परंपरागत खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है यह उत्सव 28 जनवरी तक मनाया जाएगा, कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने इस संबंध में जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारीयों, जनपद सीईओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देशों और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन संपन्न कराने के निर्देश दिए है,
जिला पंचायत सीईओ श्री अमर बहादुर सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि आयोजन उपरांत कार्यक्रम की रिपोर्ट राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर आवश्यक रूप से सम्मिट करें, आनंद उत्सव के नोडल अधिकारी लखनलाल असाटी ने बताया कि आनंद उत्सव के अंतर्गत अभी तक नगरीय क्षेत्रों में 3 और ग्रामीण क्षेत्रों में 53 स्थानों पर उत्सव का आयोजन किया जा चुका है, नागरिकों की सहभागिता और उत्साह बढ़ाने के लिए समाज के सभी वर्गों, सभी आयु वर्ग के नागरिकों, महिला पुरुषों एवं दिव्यांग आनंद उत्सव में शामिल हो रहे हैं आनंद उत्सव की मूल अवधारणा प्रतिस्पर्धा ना होकर सहभागिता की है
*फोटो एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता भी*
राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट पर पंजीकृत आयोजन समिति से अधिकृत सदस्य अथवा कोई भी आनंदक जिले में चल रहे आनंद उत्सव की फोटो एवं वीडियो वेबसाइट पर सबमिट कर प्रतियोगिता में भाग ले सकता है राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले फोटो को 25 हजार, द्वितीय स्थान पर 15000 और तृतीय स्थान पर ₹10000 का पुरस्कार दिया जाएगा यही स्थिति वीडियोग्राफी की श्रेणी में भी है, कोई भी प्रतिभागी अधिकतम 3 फोटो और दो वीडियो सबमिट कर सकता है वीडियो अधिकतम 2 मिनट का तथा फोटो की साइज अधिकतम 3MB हो सकती है और अपलोड करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2022 है
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1