युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर यह उत्सव है "आनंद" का,न कोई चिंता, न कोई फिकर, बस खेल,आनंद और उल्लास।

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति इंदौर
स्‍थल :- Indore
17 Jan, 2022

राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग मध्यप्रदेश शासन के आव्हान पर इंदौर जिले में भी आनंद उत्सव का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारंभ हुआ जिसमें विशेषकर दिव्यांगों महिलाओं एवं बुजुर्गों विशेष खेलों का आयोजन किया गया आनंद उत्सव आयोजन का उद्देश्य परंपरागत खेलों के माध्यम से लोगों में आपसी मैत्री भाव नीरस जीवन में आनंद के क्षणों का अवसर प्रदान करती है। साथ ही आनंद उत्सव  विपरीत परिस्थितियों से समन्वय स्थापित करने का मनोबल भी खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्‍यम से देती है। 

वर्तमान परिदृश्य में समाज में लोगों की एक दूसरों के प्रति बढ़ती दूरियां एवं मानवीय मूल्यों की कमी चिंतनीय है इसी को लेकर सामाजिक लोगों का एक पारिवारिक आयोजन आनंद उत्सव है जिसमें परंपरागत खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन युगपुरुष स्थान पंचकुइयां रोड पर नगर निगम इंदौर के सौजन्य से आयोजित हुआ।  जिसमें विशेषकर शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों को आनंद की अनुभूति कराने हेतु पतंग उत्सव गिल्ली डंडा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आनंद उत्सव अंतर्गत माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी जी द्वारा पारंपरिक खेलों के माध्यम से लोगों को स्वस्थ तन, स्वस्थ मन और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। जिसमें उपायुक्त नरेंद्र शर्मा जिला संपर्क व्यक्ति विजय मेवाड़ा संस्था की प्राचार्य अनीता शर्मा पार्षद टीनू जैन उपस्थित रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में सांवेर महू देपालपुर क्षेत्रों के विभिन्न ग्रामों में आज से आनंद उत्सव की शुरुआत बड़े धूमधाम से हुई।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2