*शिवपुरी जिले के विद्यालयों में नियमित आनंद सभाएं*
राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित विविध कार्यक्रमों में से एक है - आनंद सभा। जो कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए संचालित किया जाता है। इसके अंतर्गत शिवपुरी जिले के पांच विद्यालय शासकीय- हाई स्कूल डेहरवारा, शा उ मा वि खरई (तेंदुआ) शा. हाई स्कूल परिच्छा, शा. हाई स्कूल सतनवाड़ा, शा उ मा वि सिरसोद, चयनित कर इनमें डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा नियमित रूप से आनंद सभा का संचालन किया जा रहा है। प्रति सप्ताह विद्यार्थी एक नए विषय से परिचित होते हैं। आनंद सभा की विशेषता यह है कि इसके माध्यम से जीवन उपयोगी कठिन विषयों को भी छात्र आसानी से आत्मसात कर लेते हैं।
अब तक उक्त विद्यालयों में- जो भी दे सको शीर्षक के अंतर्गत- हम किस प्रकार से दूसरों की सहायता/ मदद कर सकते हैं, क्षमा करने- क्षमा मांगने की शक्ति शीर्षक के अंतर्गत- हम अपनी गलती के लिए कैसे बड़ों से क्षमा मांग कर तथा अपने साथियों को क्षमा करके अपने मन का बोझ हल्का कर सकते हैं, कृतज्ञता की शक्ति शीर्षक अंतर्गत- हम कैसे परिवार, समाज तथा प्रकृति से निरंतर प्राप्त हो रही सहायताओं/ सुविधाओं के लिए इनके प्रति कृतज्ञ हो सकते हैं- इन विषयों पर आनंद सभाएं की गई। खास बात यह है कि इन कठिन विषयों को कुछ गतिविधियों तथा कहानियों के माध्यम से एक संदेश के रूप में विद्यार्थियों को दिया जाता है, जिसे वे गतिविधियों में शामिल होकर स्वेच्छा से ग्रहण करते हैं। अब तक इन विषयों के साथ प्रत्येक चयनित विद्यालय में तीन चरण पूरे किए जा चुके हैं। 25 दिसंबर 2021 से शीतकालीन अवकाश शुरू होने के कारण 10 दिनों के लिए आनंद सभा स्थगित कर दी गई है। आगामी 3 जनवरी 2022 से उक्त सभी विद्यालयों में चौथा चरण प्रारंभ किया जाएगा। आगे के चरणों में -संकल्प की शक्ति, ध्यान की शक्ति, दृष्टिकोण का महत्व आदि महत्वपूर्ण विषयों पर आनंद सभा के सत्र आयोजित किए जाएंगे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1