जेंल परिसर में कैदियों के बीच आयोजित हुआ अल्पविराम कार्यक्रम
राज्य आनंद सस्थान अध्यात्म विभाग द्वारा जिला जेल परिसर में अल्पविराम कार्यक्रम जेंल परिसर में कैदियों के साथ आयोजित किया गया ! जिसमें जिसमे प्रशिक्षक मुकेश करुआ ओर प्रदीप महतो ने जेंल कैदियों के हाल चाल जाने ओर उनके आनंद के स्तर को बढ़ाने और उसको आनंद से रहने गुण बताए वो हमें ओर आनंद एक्टिविटी आइस ब्रेकर करवाई जिससे जेंल में बन्द केदियो के चेहरों पर मुस्कान आई ।
जिले के मास्टर ट्रेनर राजा खान ने केदियो को शान्त समय देते हुए कहा की यह स्थान आपने सुधार में तो सहायक बनेगा ही साथ ही पश्चयताप करने का एक अवसर भी आपको यहां मिल रहा है जेलर मौर्य जी ने नवाचार करते हुए केदियो से राम मंत्र का जाप भी जेंल परिसर में करवा रहे है जिससे वह आनंद और अध्यात्म की ओर बढ़ रहे है ओर शांत समय देकर उंसके मन की पीड़ा को जानने का प्रयास किया प्रदीप महतो जी ने बताया है कि जेंल के केदियो में अवसाद तनाव आ जाता है उनमें आनंद की बहुत जरूरत है आनंद के साप्ताहिक कार्यक्रम राज्य आनन्द सस्थान जेंल परिसर में किये जायेंगे इस अवसर पर जेलर श्री मौर्य जी, मास्टर ट्रेनर राजा खान, सक्रिय आनन्दक मुकेश हिरनी खेड़ा विनोद बिसरिया मौजूद रहे
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1