• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

जवाहर नवोदय विधालय में आयोजित हुए आनंद सभा छात्र बोले हमे गुस्से का मजा लेना चाहिए

प्रेषक का नाम :- राजा खान जिला सम्पर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान जिला श्योपुर
स्‍थल :- Sheopur
07 Jan, 2022

राज्य आनंद सस्थान अध्यात्म विभाग जिला श्योपुर द्वारा जवाहर नवोदय विधालय में आनंद सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भोपाल से आये प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षक मुकेश करुआ, प्रदीप महतो जी ने छात्रों को आनंद से रहकर पढ़ाई करने के टिप्स दिए । प्रशिक्षक प्रदीप महतो ने छात्रों से बात करते हुए सिखाया की हमारे जीवन मे काफी लोग हमारी मदद करते है मदद का भाव छात्रों को नई दिशा प्रदान करता है । हमे जीवन मे मदद करते हुए रहना है ओर मदद करने वालो लोगो को के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित करते रहना चाहिए । गुस्से का भाव हमारे जीवन का सबसे बड़ा दुश्मन होता है इस विषय पर छात्रों को शांत समय दिया और उन्होंने अपने जीवन मे किसी की मदद की या किसी की मदद ली इस पर अपने विचार रखे जिस पर नवोदय विद्यायल का छात्र दिव्य त्रिवेदी बोला कि हमे गुस्से का भी मजा लेना चाइये मुझे अत्यधिक गुस्सा आता है मगर मेने अभी शांत समय लिया तो मुझे लगा कि मुझे गुस्से से दूर रहना चाहिए। छात्रा कु.उपासना धाकड़ ने शेयर किया कि मुझे पढ़ाई में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नही था मगर मेरे भैया ने मेरी मदद बहुत की जिसकी बदौलत में आज नवोदय विद्यालय में चयनित हुई हु में उनको धन्यवाद देना चाहती हु। छात्रा काजल ने शेयर किया कि मार्केट में पापा के साथ एक जब में जा रही थी तो एक भूखा हुआ व्यक्ति दिखा उसे मेने अपने पापा से कुछ दिलवाया था आज वो बात याद आई तो आनंद आया।इस पर मुकेश करुआ जी ने छात्रों के बीच आइस ब्रेकर करके छात्रों को आनंदित किया। इस अवसर राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर राजा खान, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के के कटियार जी, एवम समस्त स्टाफ गण उपस्थित रहे।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1