युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

"खुशियों की चादर ओढ़, "खिल उठे,जरूरतमंदों के कंपकपाते हाथ और ठिठुरते चेहरे"

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति, इंदौर
स्‍थल :- Indore
28 Dec, 2021

आनंद संस्थान इंदौर के आह्वान और निवेदन पर जरूरतमंदों और बेसहारों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने का बीड़ा संस्थान से जुड़े आनंदको ने उठाया है। राज्य आनंद संस्थान की एक पहल "खुशियों की चादर"के माध्यम से शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर गरीब व वंचितों के बीच कम्बल वितरित किए गए। हांड़कंपाऊ ठंड के बीच कम्बल पाकर जरूरतमंदों ने काफी राहत महसूस की। ठिठुरते जरूरतमंदों का कहना था कि अब रात आसानी से कट जाएगी। आनंदको एवं स्वयंसेवियों का पुनःएक सराहनीय प्रयास भीषण सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंदों की मदद में जारी है, सेवा प्रकल्प में कंबल एवं गर्म कपड़े वितरण किया जा रहा है इसी के तहत राज्य आनंद संस्थान के आनंदक श्री रविशंकर भाटिया के समन्वय से रामकृष्ण मिशन इंदौर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए इसी प्रकार विजय मेवाड़ा राकेश कनखरे मनीष पिपले यश पाराशर एवं साथियों के सहयोग से ठंड से ठिठुरते बच्चों को गर्म स्वेटर ठंड से बचाव हेतु भेंट किए। 

पर पीड़ा संस्था के श्री राधेश्याम साबु जी द्वारा m.y. हॉस्पिटल एवं परिसर फुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर लोगों को कंबल भेंट किये। कड़कड़ाती ठंड मैं एक कंबल और स्वेटर जरूरतमंदों के लिए खुशियों का कारक बने, जिन्हें पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। मांगलिया बाईपास टोल के आसपास गरीब बस्तियां एरोड्रम रोड की गरीब बस्तियों,लालबाग झुग्गी झोपड़ी फुटपाथ एवम रेल बस स्टैंड पर किये सेवा कार्य।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1