आनंद-ग्राम रातौर में आनंद की गतिविधियां*
शिवपुरी। राज्य आनंद संस्थान की पहल पर,मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर 2021 के अवसर पर शिवपुरी जिले के ग्राम रातौर को आनंद ग्राम घोषित किया जा चुका है। अतः अध्यात्म विभाग शिवपुरी की आनंदम टीम द्वारा इस ग्राम को आनंदग्राम के रूप में विकसित करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। विगत नवंबर माह में रातौर ग्राम में दीपावली सप्ताह का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्राम के जरूरतमंद परिवारों को राशन, वस्त्र एवं मिष्ठान वितरण किया गया। 11 नवंबर 21 को आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी द्वारा ग्राम की महिलाओं के साथ अल्पविराम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने अपनी पारिवारिक समस्याओं की शेयरिंग की। इसी प्रकार 5 दिसंबर 21 को स्वैच्छिक सेवा दिवस के अवसर पर आनंदम टीम द्वारा ग्राम के विभिन्न स्थानों पर महिला पुरुष तथा बच्चों की टोलियां बनाकर ग्राम की साफ-सफाई, खेलकूद आदि का आयोजन किया गया। इसी क्रम में दिनांक 22 एवं 23 दिसंबर 21 को प्रीति तिवारी द्वारा ग्राम की महिलाओं के साथ महिला संगीत का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ लोकगीत तथा भजन गाए साथ ही नृत्य भी किया। दिनांक 24 दिसंबर को ग्राम की युवतियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। ग्राम के सक्रिय आनंदक प्रमोद रावत ने राज्य आनंद संस्थान की वात्सल्य आनंद की अवधारणा के अनुसार ग्राम के बच्चों का एक ग्रुप निर्मित किया है, जिसमें समय-समय पर बच्चों के साथ खेलकूद तथा मनोरंजन की गतिविधियां की जा रही है। इसी क्रम में प्रमोद रावत एवं प्रीति तिवारी द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 21 को बच्चों को सितोलिया खेल खिलाया गया तथा टॉफी वितरण की गई।
आनंद ग्राम में निरंतर की जा रही उक्त गतिविधियों के कारण अब ग्रामवासी शिवपुरी आनंदम टीम से अच्छी तरह परिचित हो चुके हैं तथा टीम के आने की प्रतीक्षा करते हैं।
फोटो :-