युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

बुजुर्गों ने लिया बच्चों जैसा आनंद

प्रेषक का नाम :- सीमा अग्निहोत्री
स्‍थल :- Ratlam
27 Dec, 2021

 रतलाम ।  मप्र राज्य आनंद संस्थान द्वारा लोगों को सकारात्मकता के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। । इसके लिए विभिन्न ज़िलों में आनंद क्लब भी स्थापित हैं। रतलाम आनन्द क्लब  ने 25 दिसंबर को हनुमान ताल पर मार्निंग वॉक पर आए बुजुर्गों को योगा व एरोबिक्स कराया। प्रेरक आनंदक  सीमा अग्निहोत्री के साथ  आनंदक पुष्पेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रीति बाजपेई ,सुषमा अग्निहोत्री ,विजय शर्मा व पवन मकवाना ने 40-70  वर्ष के लोगों को प्रातः 8 से 9 एरोबिक्स कराया।सभी को एरोबिक्स करके बहुत आनंद आया ,वंही कई लोगों ने एरोबिक्स देखकर आनंद लिया। कई लोगों ने कहा कि कम से कम प्रत्येक रविवार को हनुमान ताल पर एरोबिक्स होना चाहिये। 


फोटो :-

   

वीडियो:-

Video - 1