नेकी की रसोई का शुभारंभ*
11 दिसंबर 2021 को शिवपुरी में सक्रिय आनंदक प्रमोद रावत और आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी के द्वारा एक अभिनव पहल नेकी की रसोई का शुभारंभ किया गया। शिवपुरी जिले अस्पताल, तात्या टोपे चौराया, कैला माता मंदिर के सामने 5 किलो आलू मटर की सब्जी और 10 किलो आटे से बनी पूड़ी जरूरतमंदों को वितरित की गई। आज की सफल वितरण से हमने निश्चय किया की प्रत्येक शनिवार रात्रि 7:30 से 9 बजे तक रात को सड़क के किनारे, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, मंदिर आदि के सामने भूखे सोने वाले लोगों के लिए भरपेट भोजन मिल सके इस उद्देश्य से आनंदम रसोई की स्थापना की। इसका संचालन एवम दायित्व अध्यात्म अध्यात्म विभाग के अंतर्गत गठित आनंद सेवा क्लब के सदस्य (अमन तिवारी, निलेश जैन, रूपेश जैन, प्रमोद रावत, प्रदीप महतो, प्रीति तिवारी)द्वारा निर्वहन किया जाएगा।
फोटो :-
वीडियो:-
Video - 1