शिवपूरी में नेकी की रसोई
19 दिसंबर से 20 दिसबर 2021 तक शिवपुरी में सेवा आंनद क्लब के द्वार सक्रिय आनंदक प्रमोद रावत और आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी के द्वारा एक अभिनव पहल नेकी की रसोई का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत शिवपुरी जिले अस्पताल, तात्या टोपे चौराया, कैला माता मंदिर के सामने रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर सोने वाले बेसहारा मजदूरों को अत्याधिक सर्दी पड़ने के कारण 23 किलो चावल की गर्म गर्म खिचड़ी और गर्म कपड़े लोगो के घरों से इकट्ठा करके जरूरतमंदों को वितरित की गई। जिसमें शिवपुरी टीम रूपेश, अग्रवाल निलेश जैन, विकास भार्गव, अमन तिवारी, श्रीमती राजेश्वरी देवी जी, ममता तिवारी, कृतिका सोनी ने अपना भर पूर योगदान राज्य आनंद संस्थान द्वारा गठित सेवा आनंद क्लब को दिया।
फोटो :-
वीडियो:-
Video - 1