युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर-मदद की नींव पर बुलंद होती, "नेकी की दीवार",आप भी कमा सकते हैं दुआएं-अब एक पेट्रोल पंप पर भी बना नेकी का स्थान।  

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान इंदौर
स्‍थल :- Indore
05 Dec, 2021

पेट्रोल पंप ऐसा स्थान है जहां सभी व्यवस्थाओं के साथ सीसीटीवी कैमरे एवं पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध रहते हैं । इसी क्रम में एक नवाचार करते हुए राज्य आनंद संस्थान की संकल्पना पर विजय नगर क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालक श्री पराक्रम सिंह चंद्रावत एवं श्रीमती विभावरी कुमारी चंद्रावत ने कालूखेड़ा फाउंडेशन के तहत अपने पेट्रोल पंप चंद्रावत फिलिंग स्टेशन सयाजी होटल के सामने विजय नगर इंदौर पर जरूरतमंदों की सहायतार्थ एक नेकी की दीवार व फ़ूड एटीएम बनाया। पेट्रोल डलवाने वाले ग्राहक व आस पास के क्षेत्रीय निवासी यहां जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े बर्तन किताबें एवं अन्य सामग्रियों के साथ ही फूड एटीएम में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन भी रख सकेंगे जिसके लिए बकायदा वोल्टास कंपनी का फ्रिज रखा गया है ताकि जरूरतमंद लोगों के लिए दिया गया भोजन खराब ना हो आनंदम स्थल की देखरेख एवं संचालन हेतु पेट्रोल पंप के कर्मचारी 24 घंटे सेवारत रहेंगे मध्य प्रदेश का संभवत यह पहला पेट्रोल पंप जहां गरीबों की सहायता हेतु नवाचार किया गया है।


फोटो :-