शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खरई तेंदुआ में आनंद सभा का आयोजन
दिनांक 23 नवंबर 2021 को कोलारस ब्लॉक, जिला शिवपुरी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खरई तेंदुआ में प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा आनंद सभा का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 11 तथा 12 के 34 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत फूंक मारने की गतिविधि से की गई। छात्र-छात्राओं का सामान्य परिचय प्राप्त करने के पश्चात उन्हें आनंद सभा के मुख्य विषय *जो भी दे सको* से परिचित कराया गया। विषय की अवधारणा स्पष्ट करने के लिए संत वाली कहानी सुनाई गई। इसके बाद विद्यार्थियों से अभ्यास पुस्तिका में giving meter का चार्ट बनवा कर इसमें 10 बिंदु लिखवाए गए तथा अपने द्वारा किए गए कार्यों पर 1 अंक देने को कहा गया। विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक गतिविधि की तथा अपने द्वारा दिए गए अंको वाले कार्यों की शेयरिंग भी की। कक्षा 11 की छात्रा पूजा जाटव ने बताया कि किस तरह उसने अपनी पड़ोसी वृद्ध महिला की बीमारी के समय सेवा व सहायता की है। कार्यक्रमक के दौरान गृह कार्य के रूप में विद्यार्थियों को आने वाले सप्ताह में किसी भी प्रकार की सहायता और मदद कार्य करके उसकी सूची बनाने के लिए कहा गया।
फोटो :-