शासकीय हाई स्कूल डेहरवारा में आनंद सभा कार्यक्रम संपन्न
22 नवंबर 2021 को कोलारस ब्लॉक जिला शिवपुरी के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल डेहरवारा में आनंद सभा कार्यक्रम संपन्न किया गया। डीपीएल प्रेम प्रकाश सिरोलिया द्वारा कक्षा 9 तथा 10 के लगभग 55 विद्यार्थियों के साथ *जो भी दे सको* विषय पर चर्चा की गई। ऊर्जामय भाग 1 के अंतर्गत बच्चों से दोहरी स्वास प्रश्वास की क्रिया कराई गई। इसके पश्चात आत्म परिचय के अंतर्गत छात्रों का नाम एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी प्राप्त की गई। छात्रों को मूल विषय से जोड़ने के लिए स्वयं के जीवन की मदद करने वाली घटना बताई गई, जिससे प्रेरित होकर छात्रों ने भी अपने जीवन में की गई किसी की सहायता या मदद के विषय में अपनी बात कही। कक्षा 10 के छात्र गोलू गोस्वामी ने एक पक्षी के पंख कट जाने पर उसकी मरहम पट्टी करके देखरेख करते हुए उसे ठीक करने की बात कही। इसी प्रकार कक्षा नौ की छात्रा राधा धाकड़ द्वारा एक छोटी बच्ची के चोटिल हो जाने पर उसकी सहायता करने की घटना बताई। छात्रों से उनकी अभ्यास पुस्तिका में 10 बिंदुओं का गिविंग मीटर बनवाया गया, जिसके आधार पर सभी छात्रों ने अपने-अपने जीवन में मदद करने संबंधी बातों पर अंक दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को सप्ताह भर अपने द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की मदद को अभ्यास पुस्तिका में नोट करने एवं उसके संबंध में अपने अनुभव लिखने का गृह कार्य दिया गया। विद्यार्थी इसकी शेयरिंग अगली आनंद सभा में सबके साथ साझा करेंगे।
फोटो :-