युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शिवपुरी में नवीन नेकी की दीवार का शुभारंभ।

प्रेषक का नाम :- सक्रिय अनंदक प्रमोद रावत जिला शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
29 Nov, 2021

 *आनंदम केंद्र का विस्तार*    जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर के अवसर पर शिवपुरी के फिजिकल तिराहे पर अध्यात्म विभाग अंतर्गत महाकाली आनंद क्लब की देखरेख में आनंदम स्थल अर्थात नेकी की दीवार विधिवत प्रारंभ की जा चुकी है।  नेकी की दीवार का शुभारंभ  श्री अजय जुनेजा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके रखरखाव का दायित्व अध्यात्म विभाग अंतर्गत गठित महाकाली आनंद क्लब के द्वारा निर्वहन किया जाएगा।

आनंदक दिलीप शाक्य, पप्पू सेठ, अशोक शाक्य चक्की वाले, अतर सिंह माझी, नारायण ठेकेदार, प्रकाश चंद धानुक आदि इस क्लब के प्रमुख सदस्य हैं। इस नेकी की दीवार की स्थापना से जरूरतमंद लोगों की मदद हो सकेगी। आप सब से भी अनुरोध है कि अपनी आवश्यकता से अधिक वस्तुएं यहां रखें, जिससे जरूरतमंद उनका लाभ ले सकें।

 


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2


वीडियो:-

Video - 1