छात्रों के साथ आनंद की गतिविधियॉं
श्री तारण तरण गुरुकुल छात्रावास सेमल खेड़ी सिरोंज जिला विदिशा में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 के लगभग 26 छात्रों के मध्य लगातार दो दिवस तक 20 एवं 21 नवंबर 2021 सार्वभौमिक मानव मूल्य यू एच वी वर्कशॉप संपन्न हुआ जिसमें छात्रों को बताया गया कि स्वयं के साथ दूसरों से व्यवस्थित संबंध स्थापित करके हम अपनी प्रसंता का स्तर कैसे बड़ा सकते हैं एवं हमको प्राप्त सुविधाओं में अपनी समृद्धि खोज सकते हैं,।
विभिन्न बच्चों द्वारा इस वर्कशॉप को आगे भी निरंतर रखे जाने हेतु निवेदन किया गया । छात्रों के साथ अन्य गतिविधियां भी संचालित की गई जिसमें तालियों की संख्या को अकाउंट करके अपनी क्षमता का बोध कराना ,नाक कान पकड़ने का प्रयास जिससे उनमें वर्तमान में मस्तिष्क की कंटिन्यूटी का अध्ययन कराया गया बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी किया गया एवं उनमें चल रही प्रतिस्पर्धा की भावना का अध्ययन कराया गया एवं स्वप्रेरणा से चलने वाली मानसिकता का बोध कराया !इस अवसर पंकज भैया जो कि श्री तारण तरण गुरुकुल छात्रावास सिरोंज जिला विदिशा के वार्डन हैं की उपस्थिति सभी कार्यक्रमों में रही उनके द्वारा भी इस वर्कशॉप को समय-समय पर करने हेतु आग्रह किया/