राज्य आनंद संस्थान इंदौर के आनंदकों का कोविड टीकाकरण हेतु जनजागृति कार्यक्रम
कहां गया है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है इसी संकल्पना पर राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई इंदौर द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन हेतु ग्रामीण जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से शासकीय हाई स्कूल कदवाली बुजुर्ग में टीकाकरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य वैक्सीनेशन हेतु शेष रहे प्रथम और द्वितीय डोज के लोगों केस की जानकारी एकत्र कर ग्रह संपर्क कर उन्हें बताया कि कैसे वैक्सीनेशन स्वयं हित और देश के साथ जुड़ा हुआ है लोगों ने वैक्सीनेशन करवाने हेतु आश्वस्त किया । राज्य आनंद संस्थान के आनंदाको ने टीकाकरण से शेष रहे लोगों को समझाया, हमारे मानव जीवन की सबसे बड़ी संपत्ति हमारा शरीर है यदि वह स्वस्थ नहीं है तो बाकी सब तामझाम बेकार है इसलिए टीका लगवा कर अपना जीवन सुरक्षित करें और देश हित के इस कार्य में सहभागी बने।
फोटो :-