आज करेंगे तीन अतिरिक्त सकारात्मक कार्य अल्प विराम में अधिकारियों ने सुनी आत्मा की आवाज छतरपुर। कलेक्टर रमेश भण्डारी की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों ने सकारात्मक कार्य हेतु अल्प विराम लिया और आज दिन भर में विनम्रता के कम से कम तीन अतिरिक्त कार्य करने का संकल्प लिया। सीईओ जिला पंचायत हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार मौर्य, एसडीएम बड़ामलहरा दिव्या अवस्थी सहित अनेक अधिकारी अल्प विराम में शामिल हुए। आनंदम सहयोगी लखनलाल असाटी ने अल्प विराम सम्पन्न कराते हुए अधिकारियों से कहा कि जीवन में हर पल हमें अनुचित को त्यागने और उचित को ग्रहण करने की चुनौती का सामना करना पड़ता है। केवल हमारी अंतरात्मा की आवाज ही हमें बता सकती है कि उचित क्या है और अनुचित क्या है। शांति के साथ लिया गया अल्प विराम हमें उचित को अनुचित से अलग समझने में मदद करता है। सकारात्मक कार्यों में किसी की मदद करना, किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना, किसी की प्रशंसा करना अथवा अपनी जेब में रखी चिल्लर किसी जरूरतमंद को दे देना भी हो सकता है। यदि कोई संघर्षरत है तो उसकी मदद करें, फोन कर मदद का आश्वासन दें। अल्प विराम में कुछ मिनिट मौन रहकर अपनी आत्मा की आवाज सुनने के बाद कलेक्टर रमेश भण्डारी ने कहा कि कोई भी शिकायत जब प्राप्त होती है तो शिकायतकर्ता के प्रति नकारात्मक सोच प्राय: अधिकारियों में आ जाता है। क्या यह उचित है। शिकायतकर्ता के प्रति सहानुभूति का भाव रखकर उसकी अधिकतम मदद कर हम अपने जीवन में आनंद की अनुभूति कर सकते हैं। तेजस्वनी महिला सशक्तिकरण के डीपीएम मनोज नायक ने कहा कि बमनौराकला की एक परित्यक्ता व पीडि़त महिला को वह सरकारी योजनाओं से जोड़कर इसी हफ्ते रोजगार उपलब्ध कराएंगे। ताकि वह अपने मासूम तीन बच्चों का भरण-पोषण कर सके। सहायक संचालक शिक्षा जेएन चतुर्वेदी ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में वह अत्यंत संवेदनशील हैं और प्रत्येक दिन कम से कम 15 शिकायतों का सकारात्मक निराकरण करते हैं। आरईएस के ईई अरूण दुबे ने एक गाना सुनाकर सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास किया। प्रारंभ में चलिए न, चलिए न गीत के साथ अल्प विराम कार्यक्रम शुरू किया गया और थाई डॉक्टर की वीडियो क्लिप भी दिखाई गई जिसमें बताया गया कि दूसरों की मदद कभी बेकार नहीं जाती।
फोटो :-