"हर घर दिवाली, हर घर रोशन प्रकल्प के साथ गरीब,जरूरतमंदों की दीवाली रोशन करने का माध्यम बने आनंदक
*राज्य आनंद संस्थान की अवधारणा अनुरूप इंदौर जिले के आनंदको के सहयोग से उन घरों में भी दीपावली के दीए जलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिन घरों में साधन और व्यवस्था के अभाव में दीपावली के दिए नहीं जल पाते हैं।* आनंद संस्थान इंदौर, द्वारा "JOY OF GIVING" परिकल्पना के अनुरूप , जरूरतमंद को दीपावली पर सामग्री भेंट की ताकि "हर घर रोशन, हर घर दिवाली हो" सके,और संसाधनों के अभाव में जी रहे लोगों के चेहरे भी मुस्कुरा सके। इस क्रम में राज्य आनंद संस्थान के आनंदको के द्वारा इस प्रकल्प तहत रानी सती गेट स्थित नेकी की दीवार से संचालक एवं आनंदक श्री पप्पी शर्मा विजय मेवाड़ा अरविंद शर्मा निर्लेश तिवारी एवं अन्य आनंदिक साथियों के प्रयास से जरूरतमंदों को वस्त्र, पटाखे ,मिठाई, फुलझड़ी, दिए वितरित कर सामग्री भेंट की गई। इंसानियत का रिश्ता निभाते हुए जरूरतमंद लोगों निराश्रितों भिक्षुको दिव्यांगों को अपनत्वभाव से सम्मानपूर्वक स्वादिष्ट भोजन कराया।यश पराशर सबदीप शर्मा एवम साथियों ने गरीब बस्तियों में बच्चों को वस्त्र एवम मिठाईयां भेंट कर बच्चों की दीवाली को खुशहाल बनाया। इसी प्रकार एम व्हाय परिसर स्थित आनंदम स्थल संस्था पर पीड़ा हर के सौजन्य से चिन्हित 80 गरीब परिवारों को राशन पटाखे वस्त्र संचालक श्री राधेश्याम जी साबु जी के माध्यम से वितरित किये। ग्राम बिसनावदा में हमारी टीम से के सदस्य सक्रिय आनंदक डॉ दिनेश चौधरी की "नेकी की दुकान" जहां आज है गरीब बच्चों को फ्री पटाखे बिस्किट और कुरकुरे,मुरमुरे मिले।ग्रेटर कैलाश आदर्श रोड पर स्थित नेकी की दीवार पर भी आनंदको द्वारा वस्त्र एवं अन्य सामग्रियों की उपलब्धता रही जिसका लाभ जरूरतमंदों ने उठाया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1