युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मां काली नेकी की दीवार

प्रेषक का नाम :- Master trainer vijit Kumar Jain
स्‍थल :- Shivpuri
09 Nov, 2021

*नेकी की दीवार का शुभारंभ* आज दिनांक 1 नवंबर 2021 को मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस अवसर पर शिवपुरी में फिजिकल कॉलेज के सामने नेकी की दीवार का शुभारंभ स्वयंसेवक श्री अजय जुनेजा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके रखरखाव का दायित्व अध्यात्म विभाग अंतर्गत गठित महाकाली आनंद क्लब के द्वारा निर्वहन किया जाएगा। दिलीप शाक्य, पप्पू सेठ, अशोक शाक्य चक्की वाले, अतर सिंह माझी, नारायण ठेकेदार, प्रकाश चंद धानुक आदि इस क्लब के प्रमुख सदस्य हैं। इस नेकी की दीवार की स्थापना से जरूरतमंद लोगों की मदद हो सकेगी। आप सब से भी अनुरोध है कि अपनी आवश्यकता से अधिक वस्तुएं यहां रखें, जिससे जरूरतमंद उनका लाभ ले सकें।


फोटो :-