युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद ग्राम में घर-घर दिवाली

प्रेषक का नाम :- District programme leader PremPrakash siroliya
स्‍थल :- Shivpuri
09 Nov, 2021

*आनंद ग्राम में घर-घर दिवाली* राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में घर-घर दीपावली अभियान चलाया जाता है, जिसमें जरूरतमंदों की मदद की जाती है। इसके अंतर्गत शिवपुरी जिले के रातौर आनंद ग्राम में भी दिनांक 31 अक्टूबर को आनंदम टीम शिवपुरी द्वारा अभियान संचालित किया गया। शिवपुरी आनंदम टीम द्वारा कमजोर आर्थिक स्थिति वाले जरूरतमंद परिवारों के घर घर जाकर दीपावली किट भेंट की गई। आनंदम टीम ने आपसी सहयोग से -एक साड़ी, श्रृंगार सामग्री, 5 किलो आटा, 500 ग्राम तेल, 500 ग्राम मिठाई का पैकेट, 500 ग्राम नमकीन, 25 दिए बाती- सामग्री द्वारा किट तैयार की थी। सामग्री वितरण में अध्यात्म विभाग शिवपुरी के डी पी एल, मास्टर ट्रेनर्स, आनंदम सहयोगी तथा सक्रिय आनंदकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में विशेष बात यह थी कि यू. एस.से शिवपुरी पधारे महर्षि महेश योगी के भावातीत ध्यान सिखाने वाले प्रशिक्षक श्री पैट्रिक जी भी पूरे समय साथ रहे तथा आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। उन्होंने आनंदग्राम रातौर के ग्राम वासियों को अध्यात्म विभाग के सहयोग से भावातीत ध्यान सिखाने की पहल भी की है। 


फोटो :-