• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

तानपुर में आनंद सभा

प्रेषक का नाम :- आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी
स्‍थल :- Shivpuri
09 Nov, 2021

*आनंद सभा* दिनांक 1 अक्टूबर 2021 को शिवपुरी ब्लॉक के शासकीय उमावि तानपुर में आनंद सभा का आयोजन किया गया। सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को राज्य आनंद संस्थान द्वारा दोपहर 3:30 बजे से ऑनलाइन आनंद सभा का आयोजन किया जाता है। अतः शिवपुरी आनंदम टीम के डी पी एल अभय कुमार जैन, प्रेम प्रकाश सिरोलिया एवं आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी ने एक परिसर शाला तानपुर में पहले 2:30 से 3:30 बजे तक, कक्षा 6 से 8 के बच्चों के साथ आनंद सभा का आयोजन किया। बच्चों को मैदान में गोल घेरे में बैठा कर कुछ गतिविधियां कराई गई। सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इन गतिविधियों में सहभागिता की। इसके पश्चात बच्चों को प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉक्टर सी वी रमन के बचपन की कहानी सुना कर ध्यान तथा एकाग्रता की शक्ति के विषय में बताया गया। इसी परिसर में अपराहन 3:30 बजे कक्षा 10 तथा 12 की तिमाही परीक्षा समाप्त होते ही सभी बच्चों को वर्चुअल क्लास द्वारा ऑनलाइन आनंद सभा से जोड़ा गया। इसमें बच्चों ने ध्यान की छोटी-छोटी गतिविधियां सीखी। बच्चे बहुत खुश हुए उन्हें प्रत्येक शुक्रवार को राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित आनंद सभा से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया ‌। 


फोटो :-