युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

कटनी जिले में आनंदम स्थल, सौगात घर की स्थापना

प्रेषक का नाम :- अनिल कांबले डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंदम
स्‍थल :- Katni
01 Nov, 2021

 राज्य आनंद संस्थान की अवधारणा अनुरूप बहुप्रतीक्षित, उपयुक्त स्थल का चयन कर कलेक्टर कटनी द्वारा "आनंदम स्थल, सौगात घर" का शुभारंभ किया गया । इस स्थान को स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि आपके पास वह उपयोगी वस्तु, जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं किंतु जो किसी अन्य के लिए उपयोगी हो सकता है वह इस स्थान पर रख जाएं एवं जिसके लिए भी वह समान उपयोगी हो वह इस स्थान से निशुल्क ले जा सकता है । 

"आनंदम केंद्र, सौगात घर" की स्थापना एसडीएम कार्यालय, जनपद कटनी परिसर में की गई है। इस स्थान पर आप वे वस्तुओं को रख सकते हैं जिनका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं जैसे साफ-सुथरे वस्त्र, बच्चों के खिलौने, जूते चप्पल, पुस्तकें, कापियां, घरेलू उपकरण, खेल सामग्री, फर्नीचर, बच्चों की साइकिल, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गर्म वस्त्र, कंबल इत्यादि। अधिक जानकारी हेतु डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, आनंद संस्थान, कटनी के मोबाइल नंबर 9977736191 पर भी संपर्क कर सकते हैं। अब *"आनंदम स्थल,सौगात घर"* कार्यालयीन समय पर प्रतिदिन आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा।

उद्घाटन अवसर पर रमन सिंह एसडीएम कटनी, सत्येंद्र धाकरे आयुक्त नगर निगम कटनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कटनी, तहसीलदार द्वय मुनव्वर खान एवं संदीप श्रीवास्तव, अनिल कांबले, तेजसिंह केसवाल,आदेश जैन, विक्रांत, रामानुज पांडे, विकास यादव, नितेश नायक, शिवांश मिश्रा, राम कुशवाहा के अतिरिक्त यूनिक आनंद क्लब, कटनी के सदस्यों में मनीषा कांबले, सपना मिश्रा, रश्मि खरे, स्मृति करपते, आरती जाटव की उपस्थिति रही।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1