वाल्मी में आनंदम सहयोगीयो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण
दिनांक 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2020 तक मध्यप्रदेश जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान वाल्मी में मध्यप्रदेश शासन का उपक्रम राज्य आंनद संस्थान भोपाल द्वारा राज्य के विभिन्न जिले के आंनदको में से आनंदम सहयोगीयों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण किया गया। जिसमे राज्य आंनद संस्थान के अल्पविराम कार्यक्रम अंतर्गत आत्म चिंतन आत्मबोध आत्मपरीक्षण एवं अपने अंदर की ऊर्जा जागृत करने के लिए आत्मपोषण मौन से माध्यम से स्वयं से स्वयं की यात्रा जो कि आत्म केंद्र कर अपनी सोई हुई उर्जा को जगा कर अपना ध्यान केंद्रित कर आनंद की दुनिया में जा सकते हैं। अनुभवी विद्वानों के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को समय समय पर निर्देशन दिया गया सहयोग किया गया जिसके लिए वो ग्रुप से विभाजित होकर के अलग-अलग समूहों में में बैठ कर के समीक्षा की गई। राज्य आंनद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल जी के द्वारा समय-समय पर उचित मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री रमेश व्यास जी राजेंद्र जी, प्रेमलता जी, मनीषा जी, संजय जी, के द्वारा प्रतिभागियों को समय-समय पर समुचित रंग से अवगत कराया गया शिक्षा दी गई।