युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

  जैसा मैं जीना चाहता हूं वैसा जी नहीं पा रहा हूं. अल्पविराम में प्रतिभागियों ने रखी अपने दिल की बात

प्रेषक का नाम :- जिला संपर्क व्यक्ति आनंद लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
05 Oct, 2021

छतरपुर, राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी द्वारा अल्पविराम के पांच दिवसीय ऑनलाइन शिविर का आयोजन किया गया,पहले दिन प्रतिभागियों ने कहा कि वास्तव में वह जैसा जीवन जीना चाहते हैं वैसा जी नहीं पा रहे हैं, आगामी सत्रों में इच्छा अनुसार जीवन जीने में आ रही बाधाओं और उनके समाधान पर विचार होगा,श्रीमती गीतू नरियानी ने कहा कि वह सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीना चाहती हैं, देवेंद्र सागर ने कहा कि वह विवाद रहित, सुखमय जीवन जीना चाहते हैं, प्रतीक्षा साडे ने कहा वह चिंता मुक्त जीवन जीना चाहती हैं, नीतू तोमर ने कहा कि उनके द्वारा किसी को कष्ट न पहुंचे, और वह दूसरों की मदद करती रहें, कृष्ण दुबे सहजसु ने कहा कि वह स्वाभाविक जीवन जीना चाहते हैं, सुनील चोपड़ा ने कहा वह दूसरों के काम आना चाहते हैं, शिवा परमल सुखद और साधारण जीवन जीना चाहते हैं, गीतांजलि उईके ने कहा कि वह करुणा पूर्ण जीवन जीना चाहती हैं, रवि वर्मा ने कहा कि सभी से जुड़े  रहना चाहते हैं, रेखा भदौरिया ने कहा कि वह दूसरों की खुशी में अपनी खुशी देखती हैं,पर अगली प्रश्न में सभी प्रतिभागियों ने यह भी कहा वास्तव में वह जो जीवन जी रहे हैं उसमें वह संघर्ष देखते हैं, दुःख देखते हैं, चिंताएं देखते हैं, दूसरों में विरोध का भाव देखते हैं,संस्थान के सीईओ अखिलेश अर्गल ने कहा कि जीवन के  दायित्वों का निर्वहन संघर्ष है या प्रयास, यह जान लेना क्या लाभदायक रहेगा, कार्यक्रम के संचालन में लखनलाल असाटी के साथ प्रदीप महतो भोपाल,प्रोफेसर वीणा सिंह मंदसौर, प्रेम प्रकाश सिरोलिया शिवपुरी डीपीएल और श्रीमती शिल्पी राय खंडवा ने सहयोग किया अल्पविराम कार्यक्रम रोजाना 8 अक्टूबर तक चलेगा    


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3