भिक्षावृत्ति को मजबूर जरूरतमंदों वरिष्ठजनों के सहयोगी बन उन्हें पुनः उनके परिवार से जोड़ने का प्रयास करेंगे आनंदक
इंदौर1 अक्टूबर, अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर राज्य आनंद संस्थान इंदौर द्वारा रानी सती गेट साई मंदिर स्थित नेकी की दीवार पर जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों हेतु विशेष भोज का आयोजन रखा विशेष भोज का आयोजन आनंदक श्री प्रकाश शर्मा एवं लायंस क्लब के साथियों के सहयोग से किया गया। अंतर्राष्ट्रीय एवं वरिष्ठ नागरिक दिवस की प्रासंगिकता को सार्थकता देने के उद्देश्य से राज्य आनंद संस्थान इंदौर के आनंदको ने संकल्प लिया,ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जो निराश्रित हैं भिक्षावृत्ति कर रहे हैं उनकी इस स्थिति की जानकारी आनंदको द्वारा हासिल की जा रही है आनंदकों ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर भिक्षावृत्ति करने एवम निराश्रित बुजुर्गों की यथासंभव मदद करते हुए यदि उनके परिजन उन्हें अपने साथ नहीं रख रहे हैं या परिजन जबरजस्ती भिक्षावृत्ति करवा रहे हैं ऐसे कारणों की पहचान कर जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को पुनःइनके परिवार समाज से जोडने का प्रयास पारिवारिक काउंसलिंग सामाजिक सहयोग से राज्य आनंद संस्थान के आनंदक करेंगे। जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को अपनत्व का बोध कराते हुए आनंदको ने आश्वस्त किया कि किसी भी आकस्मिक समस्या उत्पन्न होने पर वह हमारी आनंद टीम के साथियों को फोन कर सकते हैं यथासंभव उनकी मदद की जाएगी जरूरतमंदों को इस हेतु आनंदको ने अपने मोबाइल नंबर दिए ताकि बहुत ही गंभीर संकट होने पर उनकी मदद की जा सके। इसी क्रम में आनंदक साथियों ने अपने बच्चों में बुजुर्गों के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और आदर का भाव प्रकट करने हेतु बुजुर्गों की सहायता करते हुए बच्चों के फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा किए।आनंद संस्थान के आनंदक सदस्य श्री अरविंद शर्मा समन्वयक विजय मेवाड़ा नीलेश तिवारी रचना चापेकर मीनाक्षी मिश्रा प्रोफ़ेसर पिंकी सक्सेना प्रकाश शर्मा यश पाराशर संदीप शर्मा मनीष की पीपले आदि।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1