अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर 2001
*अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज ग्राम पंचायत भवन बड़वारा में आनंद संस्थान जिला कटनी द्वारा आदर्श आनंद क्लब गोपालपुर, भगत सिंह फैंस क्लब रोहनिया एवं विकास आनंद क्लब पठरा के सहयोग से किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वय धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं डॉ. तेज सिंह केशवाल, जिला समन्वयक, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।उसके बाद अतिथि के स्वागत उपलक्ष में विनम्रता तिवारी द्वारा एक सुंदर सा गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, आनंद संस्थान,कटनी द्वारा आनंद संस्थान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी एवं आज के आयोजन की विस्तृत जानकारी जनसमूह को प्रदान की गई ।उसके बाद तिलक, माला ,श्रीफल द्वारा वृद्धजनों का सम्मान किया गया ।वृद्धजनों में मदानी चौधरी उमरिया ,कौशल्या चौधरी उमरिया, तेजीलाल भुडसा,रामलाल विश्वकर्मा गोपालपुर, रामदास पाटकर भुड़सा,रूप सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बड़वारा, चंद्रभान बड़वारा, द्रोपती तंतुवाह, बसंतलाल असाटी रोहनिया, दुआबाई गोपालपुर, पुनिया बाई गोपालपुर आदि की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के संबंध में अतिथि द्वय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आनंद संस्थान की बहुत अच्छी पहल है, बुजुर्गों का सम्मान करना आज के नवयुवकों के लिए एक संदेश के रूप में प्रचारित होगा । इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। अनिल कांबले ने कहा कि बुजुर्ग हमारी जरूरत व आवश्यकता नहीं बल्कि अनिवार्यता है । इस परंपरा को हमें सहेज कर रखना होगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन बालमुकुंद मिश्रा, आनंदम सहयोगी, आनंद संस्थान, कटनी द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में नंदिनी मार्को जन अभियान परिषद, शिवांश मिश्रा,उर्मिला धूसिया, यशोदा कोरी ,शैल तिवारी, विकास यादव ,हेमराज यादव आदि की उपस्थिति रही।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1