युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

सैकड़ों लोगों ने ली तनाव न करने, और  किसी को तनाव न देने की शपथ।

प्रेषक का नाम :- डॉ सुधीर आचार्य मास्टर ट्रेनर मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान
स्‍थल :- Morena
12 Sep, 2021

अम्बाह; मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान की पहल पर आचार्य आनंद क्लब द्वारा समाज में बढ़ रही आत्महत्याओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए शुरू किए गए जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने स्वयं तनाव न करने और दूसरों को किसी भी प्रकार का तनाव न देने की शपथ ली।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर सुधीर आचार्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्‍यक्ति बालकृष्ण शर्मा, बीआरसी बिंदुसार सिंह तोमर, समाजसेवी श्रीमती कंचन चौहान मंचासीन थे। आत्म हत्या निषेध सप्ताह का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि जीवन में निराश होकर कुछ नहीं पाया जा सकता व्यक्ति को सब कुछ उम्मीद और आशाओं से ही हासिल होता है इसलिए निराश होकर नहीं आशाओं से भरकर जीवन जीएं।

इस अवसर पर आचार्य आनंद टीम के साथियों अरविंद मावई विश्वनाथ गुर्जर दुष्यंत तोमर महेंद्र सखवार शिशुपाल तोमर हरीश तोमर ने आशाएं बुला रहीं जीवन ज्योति जला रही गीत के माध्यम से आत्महत्या निषेध का संदेश दिया। अंत में कार्यक्रम संचालन कर रहे डॉक्टर सुधीर आचार्य ने समवेत स्वर में कहा कि नर हो, न निराश करो मन को, कुछ श्रेष्ठ,करो कुछ बेस्ट करो।।

सप्ताह भर में यह होंगी गतिविधियां; मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि आचार्य आनंद टीम द्वारा सप्ताह भर में स्कूल कॉलेजों सामाजिक आयोजनों संस्थाओं के बीच आत्महत्या निषेध जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा उनसे तनाव के बिंदुओं पर विमर्श किया जाए विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक लेखन निबंध लेखन विचार लेखन, चित्रकला स्लोगन कराया जाएगा।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1