युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

*विश्वआत्महत्या निषेध दिवस* 11 सितंबर 

प्रेषक का नाम :- अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर ,जिला कटनी
स्‍थल :- Katni
12 Sep, 2021

राज्य आनंद संस्थान की अवधारणा के अनुरूप दिनांक 11 सितंबर 21 को ग्राम पिपरिया, ग्राम पंचायत पिपरिया में कलेक्टर कटनी के दिशा निर्देशन, नोडल आनंदम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के मार्गदर्शन एवं डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले आनंद संस्थान जिला कटनी की उपस्थिति में यूनिक आनंद क्लब के सहयोग से विश्व आत्महत्या निषेध दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गणमान्य नागरिकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद मास्टर ट्रेनर आनंदम मनीषा कांबले के द्वारा एक वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों के स्वागत उपरांत डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले द्वारा राज्य आनंद संस्थान के कार्यों एवं उद्देश्य का संक्षिप्त परिचय के बाद आत्महत्या निषेध दिवस के आयोजन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई । तत्पश्चात रश्मि खरे, सपना मिश्रा एवं विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें नकारात्मक विचारों को कैसे सकारात्मक विचारों में परिवर्तित करना है । कैसे हम सभी अवसाद के विरुद्ध , युद्ध लड़े।

 ग्रामीण उक्त कार्यक्रम में इसलिए विशेष तौर से जुड़े रहे क्योंकि हाल ही में उनके गांव में एक व्यक्ति ने इस तरह का आत्मघाती कदम उठाया था ,इसलिए गांव में इस तरह की ताजा घटना होने के कारण आत्महत्या निषेध दिवस पर बताई जा रही बातों को विशेष ध्यान से सुन रहे थे । कार्यक्रम के द्वारा यूनिक आनंद क्लब के सदस्यों द्वारा आत्महत्या के विचारों से हम कैसे बचे, इस पर एक बहुत सुंदर रोल प्ले प्रस्तुत किया गया जो सभी लोगों के द्वारा काफी सराहा गया। साथ ही जिस भवन में कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा था उस भवन में पंखे की व्यवस्था ना होने के कारण "यूनिक आनंद क्लब" द्वारा अपनी ओर से एक सीलिंग फैन सौजन्य भेंट किया गया। इसी दौरान जन अभियान परिषद से उपस्थित बालमुकुंद मिश्रा जी द्वारा कार्यक्रम के समेकन के साथ एक सुंदर गीत की प्रस्तुति की । 

कार्यक्रम के अंत में आज के उपलक्ष में एक संदेश हमें "जीवन लेना नहीं बल्कि देना है" के आधार पर उक्त कटनी द्वारा यूनिक आनंद क्लब, होप आनंद क्लब ,जन अभियान परिषद एवं एवं ग्राम वासियों के सहयोग से वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया। अंत में सपना मिश्रा द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया।

 


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1