युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

सर्कल जेल के बंदी भाई से चर्चा

प्रेषक का नाम :- Master trainer Anita Jain
स्‍थल :- Shivpuri
25 Aug, 2021

सर्कल जेल में राज्‍य आनंद संस्‍थान के कार्यक्रम निरंतर चल रहे हैं जिसस कई बंदी भाई और बहन प्रभावित हुए हैं । इन कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक संचालन से नरेश टोटा नामक एक व्यक्ति में बहुत सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है।  जिसके लिए उन्हें 15 अगस्त को जमानत मिल गई ।

इसके बाद वह अध्यात्म विभाग मैं अपनी खुशी मनाने व अपने में आए परिवर्तन को सांझा करने के लिए 23/8 /2021 को संस्‍थान के कार्यलय में मिलने आए और आभार व्‍यक्‍त किया।