युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

ग्वालियर में 'आनन्दम वाहन' से भी मिल रहा है देने और लेने का आनन्द

प्रेषक का नाम :- डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, आनन्दम सहयोगी, ग्वालियर
स्‍थल :- Gwalior
19 May, 2017

ग्वालियर में 'आनन्दम वाहन' से भी मिल रहा है देने और लेने का आनन्द डॉ सत्यप्रकाश शर्मा, आनन्दम सहयोगी ग्वालियर ग्वालियर / आनन्द विभाग मध्यप्रदेश शासन की 'आनन्दम' परिकल्पना के तहत जिले में ३ आनन्दम केन्द्र, ४ आनन्दम मेडिकल स्टोर स्थापित किये गये हैं किन्तु जो व्यक्ति देने या लेने का आनन्द उठाना चाहते हैं किन्तु स्वास्थ्य या अन्य कारण से केन्द्र पर नहीं आ पा रहे हैं तो उनके लिये 'आनन्दम वाहन' चलाया जा रहा है जिसके ड्राईवर श्री मुन्ना खॉं का मोबाईल नम्बर समाचार पत्रों में ख़बरों, डिस्प्ले बोर्ड आदि के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया गया है वो फ़ोन करते हैं वाहन वहॉं जाता है और कपड़े, जूते, खिलौने, किताबें, दवाइयाँ व अन्य सामान उक्त स्थान से कलेक्ट कर लिया जाता है या ज़रूरतमंद को उक्त स्थान पर उपलब्ध करा दिया जाता है । 'आनन्दम वाहन' का शुभारम्भ प्रदेश सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ गौरीशंकर बिसेन ने विगत २६ जनवरी को झण्डी दिखाकर किया था । इस अवसर पर कलेक्टर डॉ संजय गोयल, पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष, एडीएम एवं आनन्द विभाग के नोडल अधिकारी श्री शिवराज सिंह, आनन्दम सहयोगी डॉ सत्यप्रकाश शर्मा व जिले के कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । ग्वालियर शहर में सरकारी बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा में मुख्य आनन्दम केन्द्र बनाया गया है जिसकी शुरूआत केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व राज्य शासन की मंत्री श्रीमती माया सिंह ने ५ जनवरी को की थी । दूसरा आनन्दम केन्द्र जेएएच अस्पताल स्थित रेडक्रोस भवन में संचालित है। शहर में ४ आनन्दम औषधि केन्द्रों की स्थापना की गई है जिनमें पहला रेडक्रोस सोसायटी जेएएच केम्प्स दूसरा गुरुदेव मेडिकल स्टोर माधव डिस्पेंसरी के सामने तीसरा जगदम्बा मेडिकल स्टोर व चौथा निहाल मेडिकल स्टोर होस्पिटल रोड पर संचालित हैं । जिनके माध्यम से ज़रूरतमंदों को उपरोक्त मेडिकल स्टोर के संचालक आनन्दकों द्वारा ज़रूरतमंदों के निःशुल्क दवाईयॉं उपलब्ध कराई जा रहीं हैं । जिले के पंजीकृत आनन्दकों में से एक समूह बनाया गया है जो स्वेच्छा से देने वाले व्यक्ति की सूचना मिलने पर उनके घर या कार्यालय से सामान लाते हैं और उसे आनन्दम केन्द्र पर पहुँचाते है । वाहन का संचालन जन भागीदारी से संचालित रेडक्रोस सोसायटी द्वारा किया जा रहा है ।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2