युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस संपन्न*

प्रेषक का नाम :- D.p.l Abhay Kumar jain
स्‍थल :- Shivpuri
02 Aug, 2021

*अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस संपन्न* राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा पूरे वर्ष कुछ विशेष चयनित दिवसों का आयोजन किया जाता है। इसी श्रंखला के अंतर्गत राज्य आनंद संस्थान की इकाई जिला आनंद संस्थान शिवपुरी द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2021 को अपराहन 3:00 से 4:00 तक ऑनलाइन मित्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकास खंडों के आनंदक एवं आनंदम सहयोगी साथियों ने  सहभागिता की। बैराड़ के आनंदम सहयोगी श्री नीरज बंसल जी ने अपने द्वारा किए गए मदद कार्यों के विषय में बताते हुए आनंद संस्थान को इस दिशा में विशेष सहयोगी बताया। इसी प्रकार खनियाधाना से श्री सोनू सिंघानिया जी ने आनंद संस्थान की गतिविधियों की सराहना करते हुए अपने विकासखंड में इन्हें संचालित करने का दायित्व लिया। कार्यक्रम में रिजवाना खान, आशीष गर्ग, मनोज बावरा, प्रमोद रावत आदि ने भी शिरकत की। डी पी एल श्री अभय कुमार जैन के निर्देशन में प्रेम प्रकाश सिरोलिया तथा प्रीति तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।


फोटो :-