बड़ामलहरा में सचिवों और रोजगार सहायकों ने लिया अल्पविराम कमजोरों की मदद से आनंद प्राप्त कर करेंगे अपनी हीन भावना दूर छतरपुर। बुधवार को जनपद सभा कक्ष बड़ामलहरा में आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी ने ग्राम पंचायत सचिवों एंव रोजगार सहायकों का 20 मिनिट का अल्प विराम कराया। सभी ने अपनी आत्मा से इस सवाल का जवाब पाने की कोशिश की कि वह जिस तरह की जिंदगी वर्तमान में जी रहे हैं। क्या यही जिंदगी वास्तव में उनके जीवन का लक्ष्य है। ग्राम पंचायत वर्मा की रोजगार सहायक कुमारी लीला अहिरवार ने बताया कि वह एक भाई और चार बहिनें हैं। गरीब होने के बावजूद पिता ने सभी लड़कियों को अच्छी शिक्षा दिलाई है। जिस कारण उसकी नौकरी लग सकी। उसने अश्रु पूरित रुंधे कंठ से बताया कि लोग पहले हमारे माता-पिता को ताना देते थे कि वे लड़कियों को अधिक पढ़ाकर ठीक नहीं कर रहे हैं और अब लोग कहते हैं कि उसके माता-पिता उसकी शादी करने की जगह उसकी कमाई खा रहे हैं। लीला ने कहा कि लोगों के इन तानों से उसका दिल दुखता है। वह अपने माता पिता को अत्यंत प्यार करती है। सचिव नरेंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने नौकरी शुरु करने के पहले ही मंदिर में कसम खाई थी कि किसी कमजोर और गरीब से कभी एक रुपए भी नाजायज नहीं लेंगे जिस पर वह आज भी कायम हैं। अल्पविराम में उनकी आत्मा ने उन्हें धन्यवाद दिया है। सचिव मोहन तिवारी ने कहा है कि उनकी आत्मा ने उन्हें संदेश दिया है कि समस्या का कारण समझने की कोशिश करो और समाज को बदलने की जगह खुद बदलो। फुटवारी सचिव अभिषेक जैन ने कहा कि वह प्राय: इस हीन भावना से ग्रसित रहते हैं कि वह बहुत छोटे पद पर है। पर अब वह लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर हीन भावना से दूर आनंद की प्राप्ती करेंगे। अल्पविराम में जनपद सीईओ सिंकदर खान पंचायत निरीक्षक राजेश्वरी पांडे तथा एपीओ संदीप मिश्रा भी शामिल थे। आनंदम सहयोगी लखन लाल असाटी ने प्रारंभ में सभी से आनंद का अर्थ जानना चाहा और 30 सेकेण्ड तालियां बजवाकर खुद की कार्यक्षमता के आंकलन का आग्रह किया। सभी ने मिलकर प्रार्थना गीत भी गाया और दो दो के ग्रुप में एक दूसरे का परिचय भी दिया। राजेश्वरी पांडे के 27 वर्षीय पुत्र की सड़क दुर्घटना में पिछले माह हुई दु:खद मृत्यु पर भी सभी ने 2 मिनिट का अल्पविराम लेकर आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
फोटो :-