कोविड महामारी के पीडितों की जिला स्तर पर मदद
अध्यात्म विभाग के शिवपूरी जिला ईकाई की ओर से वुमन सेल फाउंडेशन के साथ मिलकर कोवेट पेशेंट की सेवा एवं सहायता करने के उद्देश्य जिला अस्पताल शिवपुरी में उनके सहयोग एवं उनके परिजनों के सहयोग के लिए निशुल्क फल बिस्किट और हॉस्पिटल के आसपास सैनिटाइजर और मार्क्स वितरण किए एवं जो लोग अपना पर्चा नहीं बनवा पा रहे हैं उनका पर्चा बनवाने में सहयोग टीम के द्वारा करने का प्रयास किया गया।