• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

 शिक्षक खुद में ला रहे बदलाव , वर्षों बाद मां से माफी मांगी, पति को कहा थैंक्यू

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
26 Jul, 2021

छतरपुर,स्कूली बच्चों में मानवीय मूल्यों की पहचान और उनके महत्व की स्वीकार्यता हेतु राज्य आनंद संस्थान के महत्वपूर्ण कार्यक्रम आनंद सभा को संचालन करने के लिए जिला मुख्यालय के 7 बड़े सरकारी स्कूलों के 28 शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण एक्सीलेंस स्कूल छतरपुर में संपन्न हुआ ।  संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति लखन लाल असाटी के साथ श्रीमती आशा असाटी, प्रदीप महतों भोपाल, प्रेम प्रकाश सिरोलिया शिवपुरी और केएन सोमन द्वारा अल्पविराम के साथ आनंद सभा के मॉड्यूल पर खुद के परिवर्तन की कहानी के साथ शिक्षकों को प्रेरित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों  को रोज सुबह कुछ समय एकांत में खुद के साथ व्यतीत करने को कहा गया जिसमें उन्हें बहुत सारे सवालों के बीच यह भी विचार करना था कि प्रकृति उनसे क्या कहना चाहती है, उन्हें किस को धन्यवाद कहना है, किस से क्षमा मांगनी है और किस को क्षमा करना है। प्रशिक्षण में यह ध्‍यान रखा गया कि आनंद सभा के दौरान  छात्रों से शिक्षक जो अपेक्षा कर रहे हैं उस पर खुद के अमल को जॉंच लें। अधिकांश शिक्षक इसमें खरे उतरे । 

 सन्मति स्कूल की अमिता खरे ने बताया की बरसों बाद आज उन्होंने अपनी मां से माफी मांगी है महर्षि स्कूल की अलका रिछारिया ने कहा कि शादी के 17 साल बाद आज उन्होंने अपने पति को उनके द्वारा उच्च शिक्षा हेतु की गई मदद के लिए धन्यवाद किया तो आनंद से अभिभूत पति बोले यह कहां से सीख कर आई हो, एक्सीलेंस स्कूल के शिव प्रसाद बाजपेई ने कहा कि बचपन में उनके एक मित्र ने उन्हें जबरन धक्का देकर नदी में तैरना सिखाया था तब उन्हें बहुत गुस्सा आया था पर आज कई दशक बाद उन्होंने अपने गांव के उस मित्र को फोन करके धन्यवाद दिया तो मित्र के आनंद की सीमा नहीं रही।

महर्षि विद्यालय के राम लखन शर्मा ने कहा कि 4 दिन की ट्रेनिंग के बाद हम और अधिक आनंदित होकर वापस लौट रहे हैं और लगता है कि अभी अभी तो हम आए थे, सुमति एकेडमी की रागनी सिंह ने कहा कि आज उन्हें अपनी सास और पिता से माफी मांग लेने का साहस आ गया है, अपने गुस्से पर नियंत्रण करने का भी विचार आया है,हटवारा स्कूल की गुणवती चौरसिया ने कहा कि  उनके इलाज में जबलपुर में एक परिवार द्वारा दी गई मदद के प्रति उन्होंने आज फिर कृतज्ञता ज्ञापित की,प्रकृति का नुकसान सबका नुकसानइसी स्कूल की वीणू अवस्थी ने कहा कि प्रकृति ने उन्हें अपने अंदर के नाद को सुनने की प्रेरणा दी है, मात्र 21 साल की उम्र में पिता के निधन के बाद अब उनका प्रकृति से गहरा लगाव है,सुमति एकेडमी के रमेश प्रभाकर ने कहा कि घर के बड़े बूढ़ों की तरह बूढ़े हो गए पेड़ों की भी मैं रक्षा करता हूँ। 

एक प्रतिभागी शिक्षक रविकांत मिश्रा ने कहा कि प्रकृति का नुकसान सब का नुकसान है, हटवारा स्कूल की गीता वर्मा ने कहा कि हम सभी लोग एक परिवार की तरह रह सकते हैं, स्कूल क्रमांक 2 की रेखा पटेल ने कहा कि अंदर की बुराई जानने की कोशिश की, मॉडल स्कूल के पंकज खरे ने कहा कि इस प्रशिक्षण से जीवन का लक्ष्य जानने में मदद मिली, महर्षि स्कूल के विजय बहादुर निगम ने कहा कि जब हम खुद में बुराई देखने लगते हैं तो फिर हमें संसार में बुराई दिखना बंद हो जाती है, मॉडल स्कूल के धीरेंद्र कुशवाहा,नीलेश लखेरा, अभिलाषा दुबे,क्रमांक 2 स्कूल की संगीता गुप्ता, राम देवी चौरसिया, अर्चना चौबे, हटवारा स्कूल की भावना शुक्ला,  एक्सीलेंस स्कूल के राजा भैया पटेल, मूलचंद राय, अजय मोहन तिवारी, महर्षि स्कूल की सरोज यादव सन्मति स्कूल की ज्योति तिवारी, शिवनाथ चंद्र विश्वकर्मा और सुमति स्कूल के मनोज सोनी, सरफराज खान ने भी अपने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम खुद में परिवर्तन की प्रेरणा देता है और यह बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी देगा। 

आनंद सभा को संचालित करने के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण का पूरे प्रदेश में यह पहला कार्यक्रम है राज्य आनंद संस्थान ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह तथा जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि इस आयोजन की सफलता के बाद अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी  शिक्षा विभाग के सहयोग से शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा ।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1