• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

छात्रों में मानव मूल्य और शिक्षकों में आत्म संतुष्टि लाएगी आनंद सभा : एसके उपाध्याय

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
12 Jul, 2021

राज्य आनंद संस्थान के विद्यार्थियों हेतु कार्यक्रम आनंद सभा के संचालन का प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से एक्सीलेंस स्कूल छतरपुर के प्राचार्य एसके उपाध्याय ने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों में आत्म संतुष्टि और विद्यार्थियों में मानवीय मूल्य को बढ़ावा देने वाला है, कोरोना के चलते शिक्षकों का नैतिक और सामाजिक दायित्व और भी अधिक बढ़ गया है, तनाव कम करने शिक्षक को अपनी हर विधा का उपयोग करना चाहिए,मास्टर ट्रेनर लखन लाल  असाटी के साथ भोपाल से प्रदीप महतों, शिवपुरी से प्रेम प्रकाश सिरोल्यिहा,छतरपुर से श्रीमती आशा असाटी व केएन सोमन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

छात्रों हेतु आनंद सभा के 11 मॉड्यूल तैयार किए गए हैं, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों की पहचान और समझ विकसित कराई जाएगी। राज्य आनंद संस्थान का प्रयास है कि विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के पहले शिक्षकों को इन मूल्यों को खुद में आत्मसात करके देखना होगा,जिला मुख्यालय के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के 30 शिक्षक आनंद सभा के विभिन्न विषयों को गहरी रुचि के साथ समझ रहे हैं।

सुमति एकेडमी से मनोज सोनी, रमेश प्रभाकर, सरफराज खान, रागिनी सिंह, महर्षि विद्या मंदिर से राम लखन शर्मा, विजय बहादुर निगम, सरोज यादव, अलका रिछारिया,सन्मति विद्या मंदिर से अमिता खरे, रविकांत मिश्रा, ज्योति तिवारी, शिवनाथ चंद्र विश्वकर्मा, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल से अंकित खरे, धीरेन्द कुशवाहा, नीलेश लखेरा, अभिलाषा दुबे, हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 से श्रीमती राम देवी चोरसिया, संगीता गुप्ता,रेखा पटेल, अर्चना चौबे, हटवारा हायर सेकेंडरी स्कूल से मीनू अवस्थी, गुणवती चोरसिया, भावना शुक्ला, गीता वर्मा, तथा एक्सीलेंस स्कूल से राजा भैया पटेल, मूलचंद राय अजय मोहन तिवारी व शिव प्रसाद बाजपेई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।

आनंद सभा में छात्रों को विभिन्न शारीरिक, मानसिक, ऊर्जामय गतिविधियों के माध्यम से मानवीय मूल्यों से परिचित कराया जाएगा, विद्यार्थियों को मदद, कृतज्ञता, क्षमा करने की शक्ति, क्षमा मांगने की शक्ति, सकारात्मकता, स्वीकार्यता, ध्यान की शक्ति, संकल्प की शक्ति, चिंता का कोई लाभ नहीं, दृष्टिकोण का महत्व और आत्म विश्वास जैसे गुणों पर शिक्षक अपने व्यक्तिगत अनुभव और महापुरुषों के प्रसंग के माध्यम से उन्हें जीवन में श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा प्रदान करेंगे ।   




डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1