नेकी की दीवार का भ्रमण 2021
अध्यात्म आनंद विभाग शिवपुरी के द्वारा आनंदम सहयोगी प्रीति तिवारी ने जिले में संचालित विभिन्न जगहों (सुनार गली, जिला अस्पताल, मंगलम, पुराना बस स्टैंड के पास दीनदयाल रसोई एवं नेकी की दीवारआदि) पर जाकर नेकी की दीवार का भ्रमण किया तथा जो टीम इसे संचालित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है उनसे बातचीत कर उनको राज्य आनंद संस्थान की ओर से धन्यवाद एवं appreciate किया गया।
फोटो :-