युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

विद्यार्थियों में सकारात्मकता व मानवीय मूल्य बढ़ाने आनंद सभा का प्रदेश व्यापी आयोजन

प्रेषक का नाम :- जिला संपर्क व्यक्ति आनंद लखन लाल असाटी छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
25 Jun, 2021

स्कूली छात्रों व शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आनंद सभा आज

छतरपुर,स्कूली बच्चों के लिए लोक शिक्षण संचालनालय के आग्रह पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा ऑनलाइन आनंद सभा का आयोजन शुरू हो गया है, संस्थान के सलाहकार सत्य प्रकाश आर्य इसे कोऑर्डिनेट कर रहे हैं, महत्वपूर्ण है कि आनंद सभा के मॉड्यूल तत्कालीन एसीएस व वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा तैयार कराए गये हैं,जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार शाम 4 बजे आनंद सभा का आयोजन होगा,इस हेतु लोक शिक्षण संचालनालय ने निर्देश जारी किए हैं, अपर संचालक धीरेंद्र चतुर्वेदी ने स्मरण पत्र जारी करते हुए शिक्षा विभाग के सभी संभागीय संयुक्त संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक से कहा है कि बच्चों के बीच सकारात्मकता को बढ़ाने तथा उनको मानवीय मूल्यों से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही आनंद सभा में समस्त शासकीय,अशासकीय विद्यालयों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित कराएं यह कार्यक्रम राज्य आनंद संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई लिंक के साथ-साथ संस्थान के फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पर भी लाइव संचालित होगा,किस दिन किस विषय पर होगी आनंद सभा25 जून को रमेश कुमार व्यास प्राचार्य दमोह द्वारा क्षमा करने एवं क्षमा मांगने विषय पर तथा 2 जुलाई को संतोष शुक्ला शहडोल द्वारा कृतज्ञता विषय पर आनंद सभा आयोजित होगी,जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी द्वारा सकारात्मकता विषय पर 9 जुलाई को, श्रीमती नीली दीक्षित ग्वालियर द्वारा स्वीकार्यता विषय पर 16 जुलाई को, श्रीमती नीता केलकर भोपाल द्वारा 23 जुलाई को ध्यान विषय पर तथा श्रीमती प्रेमलता उपाध्याय दमोह द्वारा 30 जुलाई को संकल्प विषय पर आनंद सभा आयोजित होगीश्रीमती आशा असाटी आनंदम सहयोगी छतरपुर द्वारा 6 अगस्त को दृष्टिकोण विषय पर, श्रीमती सीमा मिश्रा जबलपुर द्वारा 13 अगस्त को चिंता विषय पर तथा सुश्री दीप्ति उपाध्याय ग्वालियर द्वारा 20 अगस्त को आत्मविश्वास विषय पर आनंद सभा का प्रदेश व्यापी आयोजन होगा इसके पहले 18 जून को कटनी डाइट व्याख्याता राजेन्द्र असाटी द्वारा मदद विषय पर आनंद सभा संचालित की गई थी जिसमें पूरे प्रदेश के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, आनंद सभा में संस्थान के सीईओ अखिलेश कुमार अर्गल,डायरेक्टर इंद्रपाल सिंह व प्रवीण गंगराडे और सलाहकार सत्य प्रकाश आर्य भी सम्मिलित हो रहे हैं    




डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2