युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

Indore "कोरोना से बचाव हेतु जागरूक व टीकाकरण को लेकर लोगों को प्रेरित कर रहे आनंदक"

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान इंदौर
स्‍थल :- Indore
08 May, 2021

आनंदक कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए राज्य आनंद संस्थान इंदौर के आनंदकों ने टीकाकरण हेतु लोकहित एवं समाज हित में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय एवं टीकाकरण केंद्र के आसपास निवासरत आनंदको की टीम ग्रामीणों को वैक्सीनेशन लगवाने से क्या लाभ है?, किस तरह टीकाकरण महामारी को रोकने में लाभकारी साबित होगा? सरकार ने टीकाकरण क्रियान्वयन को लेकर क्या योजना तैयार की है? इन सभी प्रश्नों के निदानात्मक उत्तर ग्रामीणों को समझाते हुए सुखद भयमुक्त एवं आनंदित माहौल निर्मित कर ग्रामीण जनों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ऑनलाइन पंजीयन हेतु तकनीकी सहायता भी आनंदको द्वारा की जा रही है। राज्य आनंद संस्थान इंदौर के सभी आनंदको से भी आव्हान किया गया है इसके अलावा वे भी अपने घरों के पास पड़ोसियों रिश्तेदारों तक भी वैक्सीन से जुड़ी सही जानकारियां तिथि स्थान साझा कर उन्हें वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही आनंदको द्वारा दीवारों सड़कों पर नारे  सूचना लेखन जागरूकता संदेशोंं के माध्यम सेेेे जागरूकता एवं जन जागृति के प्रयास  जिला संपर्क व्यक्ति राज्य आनंद संस्थान जिला इंदौर विजय मेवाड़ा शाखा प्रमुख अरविंद शर्मा, डॉ दिनेश चौधरी रचना चापेकर मीनाक्षी मिश्रा रविशंकर भाटिया,चंद्रशेखर धाकड़ प्रियंका रावल अपने साथियों के साथ अपने साथियों के साथ मांगलिया सेक्टर गांधीनगर क्षेत्र केलोद हाला नैनोद सनावदिया आदि क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1