*सर्किल जेल में बच्चों की परवाह*
*सर्किल जेल में बच्चों की परवाह* इस समय सर्किल जेल शिवपुरी के महिला वार्ड में महिला बंदियों के साथ 5 बच्चे भी मौजूद हैं। अतः आनंदम टीम शिवपुरी द्वारा बच्चों की परवाह की पहल की गई। इसी के तहत दिनांक 2 अप्रैल 21 को आनंदम टीम अपने साथ फल तथा खिलौने लेकर सर्किल जेल पहुंची। यहां लगभग 25 महिला बंदियों तथा 5 बच्चों के बीच फल वितरित किए गए। बच्चों को टॉफी, बिस्कुट के साथ खिलौने भी दिए गए। जिन्हें पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न हुए। डीपीएल अभय कुमार जैन ने महिला बंदियों को धैर्य तथा प्रेम पूर्वक अपना समय व्यतीत करने का संदेश दिया। आनंदम सहयोगी सुश्री भारतीय सगर ने महिलाओं तथा बच्चों से स्नेह पूर्ण वार्तालाप किया। टीम में विजित जैन तथा प्रेम प्रकाश सिरोलिया भी मौजूद थे। अंत में सभी ने कुछ देर मौन रहकर सभी बंदियों के लिए प्रार्थना की।
फोटो :-