युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर "सोशल मीडिया पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा "मदद की दीवार"

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति एवम प्रियवत शर्मा हैप्पी क्लब प्रयास इंदौर
स्‍थल :- Indore
04 May, 2021

राज्य आनंद संस्थान की संकल्पना पर संचालित नेकी की दीवार की तर्ज पर वर्तमान परिस्थिति मैं लोगों की आंशिक मदद करने के उद्देश्य से राज्य आनंद संस्थान इंदौर के फेसबुक पेज पर मदद की दीवार की संकल्पना की गई है । इसका उद्देश्य हमारे शहर में बहुत से ऐसे लोग हैं हो सकते हैं जिनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर दवाइयां इंजेक्शन उपलब्ध हों।कोई प्लाज्मा डोनेट करने की इच्छा रखने वाले निशुल्क भोजन वितरण करने वाले है। इसके अतिरिक्त ऐसे लोग भी होंगे जिन्होंने अपने परिजनों रिश्तेदारों हेतु आवश्यकता पड़ने पर यह चीजें क्रय की होंगी एवं आवश्यकता खत्म होने पर हो सकता है वह घर में रखी हो, तो ऐसी वस्तु है जो वर्तमान में आपके लिए अनुपयोगी है वह किसी व्यक्ति को जीवन दान दे सकती है अतः ऐसे सभी लोगों सामाजिक, संस्थाओ, दुकानदारो से अनुरोध किया जाता है, जिनके पास यदि किसी के घर में कोई कोविड-19 के पेशेंट ठीक हो चुके हो और उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीमीटर इनहेलर मशीन या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हो तो अपने दोस्त या जानकार लोगों को सिक्योरिटी या कुछ कम दामों में सेल कर दें या मदद के तौर पर उधार भी दे सकते हैं कृपया एक दूसरे के काम आए इस महामारी के दौर में ये बुरा दौर है कुछ दिनों में गुजर जायेगा बस सब तन मन धन से अपनो की सहायता करें शायद हमारी इस छोटी सी पहल से हम किसी एक कि भी सहायता कर सके जरूरी नही की हर कोई ये सब खरीदने मे सक्षम हो आपकी की ये छोटी सी सहायता कीसी को जीवन दान दे सकती है ओर जीवन दान सबसे बडा दान होगा आज इस कोरोना काल मे ये सब जीवन अमृत की बूंद समान है। सशुल्क निशुल्क जैसे भी दूसरों की मदद हेतू सामग्री देना चाहे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।ताकि आवश्यकता वाला व्यक्ति आपके कमेंट्स को पढ़कर आपसे संपर्क कर सकता है। किसी अन्य माध्यम से दुकानदार,व्यक्ति संस्था से इन संसाधनों की यदि सहज उपलब्धता हो रही हो,कोई प्रामाणिक जानकारी भी कमेंट बॉक्स में साझा करें ताकि जरूरतमंद जो जानकारी के आभाव मैं भटक रहे हैं उन्हें आपके द्वारा प्रेषित प्रामाणिक जानकारी के आधार पर आवश्यक संसाधन सहजता से उपलब्ध होने में आपकी यह मदद संजीवनी साबित होगी।इस प्रकार आप घर मे रहकर भी लोगों की मदद कर सकते हैं।मदद पाने वाले भी कॉमेंट कर मददगार को धन्यवाद ज्ञापित करें। इंदौर जिले अंतर्गत कॉविड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों कोविड -19 की इस महामारी के बीच (Happy Club - "एक प्रयास") आनंद क्लब राज्य आनंद संस्थान इंदौर द्वारा एक इनिशिएटिव के तहत पोर्टल लॉन्च किया गया। जिसमे आप सभी कोरोना से संबंधित जानकारियां जैसे ऑक्सीजन , अस्पतालों में बेड की उपलब्धता , ऑक्सीजन कंसंट्रेटर , इंजेक्शन , फीवर क्लिनिक ,टेली कंसल्टिंग हेतु डॉक्टरो के नम्बर ,फ़ूड होम डिलीवरी , महत्वपूर्ण अधिकारियों के नंबर , आदि कई महत्वपूर्ण व अपडेटेड जानकारियाँ उपलब्ध है ताकि जरूरतमंद को आवश्यकता पड़ने पर जानकारी के अभाव में इधर-उधर न भटकना पड़े वह एक क्लिक पर जानकारी प्राप्त कर संबंधित सेेे मदद पा सकता है। जानकारी के अभाव में लोगों को हो रही परेशानी के चलते जानकारी संकलन कर एक वेबसाइट डिजाइन की है जिसमें बेड की स्थिति अधिकारी कर्मचारियों के संपर्क नंबर हॉस्पिटलों की जानकारी शासकीय निर्देशों एवं आर्डर जेसी बहु उपयोगी चीजें एक क्लब क्लिक पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिसका नाम आनंद क्लब के नाम पर हैप्पी क्लब एक प्रयास रखा गया है।http://happyclubprayas.online/ आनंद क्लब  स्वतः संचालित क्रियाविधि:- https://www.facebook.com/rajya.sansthan दवाइयां,ऑक्सीजन,सिलेंडर कैन्सट्रक्टर जो वर्तमान में आपके उपयोग में नही आ रहे हैं, परन्तु आपके यह उपलब्ध संसाधन किसी को जीवन दे सकते हैं।किसी के जीवनरक्षा का माध्यम बने मानवसेवा हेतु निशुल्क /सशुल्क देने या उपलब्धता हेतु कमेंट बॉक्स में कमैंट्स करें। आवश्यकता पूर्ण होने पर मदद पाने वाले भी कमेंट बॉक्स में मदद करने वाले महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित करें।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2