कोरोना काल में ""तनाव मुक्त""कैसे रहे ं
जिला मंड़ला के द्वारा कोरोना काल में तनाव मुक्त कैसे रहें ,शासकीय अधिकारी विषय पर आनलाईन परिचर्चा आयोजित की गई।..आनलाईन चर्चा में ब्रम्हा कुमारी आश्रम की गीता दीदी ने कहा कि कोरोना काल में अधिकारी गण सकारात्मक रहें,सकारात्मक ता के साथ दिन की शुरूआत करें, नियमित रुप से ब्रम्ह मुहूर्त में उठे,व्यायाम करें, योग और ध्यान करें। राज्य आनंद संस्थान से जिला संपर्क व्यक्ति ने अधिकारियों को खुश रहने की दस कुंजियाँ बताई, चुनौती पूर्ण स्थितियों को आनंद के साथ स्वीकार करें, अधिकारी कैसे कार्य के दबाव में भी आनंदित रहें इस पर चर्चा की। आनलाईन चर्चा में कलेक्टर मंड़ला,अपर कलेक्टर, सहित सभी विभागों कै कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
डाक्यूमेंट :-
Document - 1