राज्य आनंद संस्थान के सीईओ श्री अखिलेश अर्गल की रेडियो वार्ता
आकाशवाणी के विविध भारती चैनल पर आज दिनांक 9 अप्रैल 2021 को राज्य आनंद संस्थान के बारे में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के सीईओ श्री अखिलेश अर्गल सर ने प्रदेश भर के 56000 से अधिक आनंदकों द्वारा किए जा रहे अल्पविराम और मानव सेवा के कार्यों की विशेष सराहना की। रेडियो से प्रसारित इस वार्ता को उज्जैन जिला संपर्क व्यक्ति- डॉ. प्रवीण जोशी, श्री अनोखीलाल शर्मा, श्री सी.पी. जोशी और श्री भरत कुमावत जी ने पूरे समय मनोयोग से सुना। श्री अर्गल सर के संस्थान के प्रति आशीर्वचन हम सभी के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा है। अर्गल सर को साधुवाद..
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1