युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदित व्यक्ति जीवन के उतार-चढ़ाव में सहज बना रहता है : अखिलेश अर्गल

प्रेषक का नाम :- लखनलाल असाटी जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर
स्‍थल :- Chhatarpur
06 Apr, 2021

पांच दिवसीय ऑनलाइन अल्पविराम प्रशिक्षण के पहले दिन  राज्य आनंद संस्थान के सीईओ अखिलेश कुमार अर्गल ने कहा कि संस्थान का कार्य मात्र मार्गदर्शन का है इस पर चलने हेतु यदि आपने पहला कदम उठा लिया तो फिर आगे बढ़े बिना नहीं रहेंगे उन्होंने कहा कि अल्पविराम व्यक्ति को आनंदित रहने का अनुभव कराता है और आनंदित व्यक्ति जीवन के किसी भी उतार-चढ़ाव को सहजता से स्वीकार कर लेता है ।

जिला संपर्क व्यक्ति छतरपुर लखनलाल असाटी के साथ भोपाल से मुकेश करूवा, रायसेन से वर्णा श्रीवास्तव, खंडवा से नारायण फरकाले, अशोकनगर से सतीश दुबे और जबलपुर से उपेंद्र यादव ने सत्रों का संचालन किया।

अल्पविराम परिचय कार्यक्रम के तहत बताया गया कि खुशी के साथ कोई भी काम करने पर आनंद और सफलता दोनों प्राप्त होती हैं, छतरपुर से जुड़े प्रतिभागियों श्रीमती वर्षा असाटी, राजकुमार पटेल, शिक्षक भरत असाटी,आराधना दुबे, सहित मरियम साहिद, राहुल मीना सोनिका कनौजिया आदि ने आनंद क्या है, आनंद कैसे बढ़ जाता है और कब घट जाता है इस पर शांत समय लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए, प्रतिभागियों ने कहा कि सुख साधनों से प्राप्त आनंद क्षणिक होता है जबकि आंतरिक आनंद स्थाई होता है लोगों ने यह भी कहा कि आसपास के लोग खुश होते हैं तो हम भी खुश रहते हैं


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2