युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

‘’ग्‍लोबल फैक्‍टर-   इन्फ्लूएसिंग हेप्‍पीनेस इंडेक्‍स’’ पर नेशनल वेबिनार का आयोजन

प्रेषक का नाम :- RAS
स्‍थल :- Bhopal
27 Mar, 2021

इंदौर के शासकीय निर्भय सिंह पटेल साइन्‍स कॉलेज के द्वारा ‘’ग्‍लोबल फैक्‍टर   इन्फ्लूएसिंग हेप्‍पीनेस इंडेक्‍स’’ पर नेशनल वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍य वक्‍ता के रूप में राज्‍य आनंद संस्‍थान के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल, साइन्‍स कॉलेज की प्रिसिंपल डॉ. कुसुम लता निगवाल, उच्‍च शिक्षा विभाग के अतिरिक्‍त संचालक डॉ. सिलावट, कम्‍प्‍यूटर साइन्‍स विभागध्‍याक्ष डॉ. आर.के. दीक्षित, राज्‍य आनंद संस्‍थान की देवास जिले की डी.पी.एल प्रो. समीरा नईम, संस्‍थान के सलाहकार सत्‍य प्रकाश आर्य ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पूरे देश से करीब 200 व्‍यक्तियों ने ऑन लाइन भागीदारी की।  बेवीनार में राज्‍य आनंद संस्‍थान के सी.ई.ओ. श्री अखिलेश अर्गल ने कहा कि व्‍यक्त्‍िा के आनंद में बडा हिस्‍सा लगभग 50 प्रतिशत अनुवांशिक, 10 प्रतिशत परिस्थिति जन्य  तथा 40 प्रतिशत हिस्‍सा आंतरिक मन:स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे में स्‍वभाविक है कि हर बार परिस्थिति को दोष देना उचित नही हैं। हम चाहे तो अपने मन:स्थिति पर काम करके खुश रह सकते है । उन्‍होंनें ग्‍लोबल हैप्‍पीनेस इंडेक्‍स पर कहा कि विश्‍व की सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश(अमेरिका) इंडेक्‍स के रैंकिग में काफी पीछे है। यहां तक की भारत जो विश्‍व की छठवीं बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश है, हैप्‍पीनेस इंडेक्‍स में 139 वें स्‍थान पर है। इसका अर्थ शायद यही है कि हैप्‍पीनेस का समृद्धि से कोई सीधा रिश्‍ता नहीं है। श्री अर्गल ने बेवीनार के दौरान इस तनावपूर्ण वातावरण में किस प्रकार अपने आनंद को बनाए रखा जाए विषय पर अपने सार्थक विचार रखें। उन्‍होंने प्रतिभागियों को राज्‍य आनंद संस्‍थान तथा उसके प्रमुख कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दी। इस वेबिनार में संस्‍थान की देवास जिले की डिस्‍ट्रीक्‍ट प्रोग्राम लीडर प्रोफेसर समीरा नईम ने आनंद के प्रमुख टूल ‘’अल्‍पविराम’’ के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी और इसके अभ्‍यास से स्‍वयं के जीवन में आए बदलावों को प्रतिभागियों के साथ साझा किया।

अतिरिक्‍त संचालक उच्‍च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन, डॉ. सुरेश सिलावट साइन्‍स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कुसुमलता निगवाल एवं विभागाध्‍यक्ष डॉ. आर.के.दीक्षित ने मुख्‍य वक्‍ताओं का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कम्‍प्‍यूटर विभाग की प्रो. पूजा गुलगांवा तथा आभार प्रो. दीपक यादव ने व्‍यक्‍त किया।

उक्‍त वेबिनार में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। राज्‍य आनंद संस्‍थान की ओर से सभी प्रतिभागियों को ऑन लाइन ‘’अल्‍पविराम’’ से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया।      


फोटो :-