अकेले रहने वाले लोगो की मदद के लिए आई ओ आई सी आनंद क्लब ने बनाया itimba मोबाइल एप्प:पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने किया ऑनलाइन शुभारम्भ ।
आई ओ आई सी आनंद क्लब द्वारा अकेले रह कर जीवन यापन करने वाले लोगो की मदद के लिए आईटिम्बा मोबाइल एप्प तैयार किया है जिसका पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ओपी रावत ने विश्व खुशहाली दिवस पर ऑनलाइन सत्र के माध्यम से शुभारम्भ किया | उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा ही यह एप अनेक जरूरतमंद लोगो के काम आने वाला है | इस एप के माध्यम से जो लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते है उन्हें भी ज्यादा से ज्यादा लोगो की सेवा का अवसर मिलेगा | कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस महा निदेशक मप्र लोकायुक्त कार्यालय श्री राजीव टंडन ने कहा की वर्तमान समय में जहाँ एक पडोसी के पास दूसरे पडोसी से बात करने का भी समय नहीं है वहाँ यह एप एकाकी जीवन जी रहे लोगो के लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है | मोबाइल एप के सम्बन्ध में श्री अक्षत दुबे ने आईटिम्बा एप्प की की आवश्यकता एवं बनाने की जरुरत क्यों पड़ी एवं उसकी उपयोगिता को विस्तार से समझाया | उन्होंने बताया की हमारे देश में एकाकी जीवन जीने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | इन लोगों को जरुरत के समय किससे मदद मांगी जाया यह समझ नहीं आता | आईटिम्बा एप्प इस समय उपयोगी साबित हो सकता है | आईटिम्बा परियोजना की प्रेरणा देने वाले श्री मनोहर दुबे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी द्वारा ऐप की तकनीकी डिटेल यूज़र और वॉलिंटियर के रूप में पंजीयन की विधि समझाई।क्या खास है इस एप्प में :१. अकेले रहने वाले नागरिक (बुजुर्ग दंपत्ति, शहरों में रहकर पढ़ने वाले छात्र व छात्राये और अकेले रहकर व्यवसाय कर रहे उद्यमी) सभी इस एप्प को इनस्टॉल कर सकते है और समय समय पर उस क्षेत्र के वालंटियर उनकी मदद करेंगे। (जैसे - स्वास्थ्य जाँच,उनके अकेलेपन में उनके साथ समय बिताना एवं अन्य जरुरत के समय उनकी मदद करना आदि ) . २. वालंटियर (अपनी समय की उपलब्धता अनुसार) जो बुजुर्गो या जरूरतमंद लोगों की सेवा करना चाहते है उन्हें भी गूगल प्ले स्टोर से itimba एप्प डाउनलोड करना होगा | अधिकारीयों एवं समाज सेवकों की टीम करेगी मॉनिटरिंग : यूजर एवं वालंटियर के रूप में पंजीकृत लोगो के मॉनिटरिंग एवं वैरिफिकेशन की जिम्मेदारी प्रत्येक जिले के विभिन्न पदों पर कार्यरत अथवा रिटायर प्रशानिक अधिकारीयों एवं समाजसेवकों द्वारा की जावेगी | प्रत्येक जिले में मैनेजर भी बनाये जावेगें | इसके लिए सर्वप्रथम वालंटियर के रूप में अपना पंजीयन करना होगा |स्वागत उद्बोधन क्लब अध्यक्ष श्री रमेश व्यास, तकनीकी संयोजन सदस्य श्री पवन परिहार सदस्य, आभार सदस्य श्रीमती समीरा नईम एवं कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष श्री लखन असाटी ने किया | इस दौरान पूरे प्रदेश से सैकड़ो लोगो ने ऑनलाइन सत्र में भाग लिए | एप्प लॉन्चिग के साथ ही 104 लोगो द्वारा यूजर एवं 31 लोगों ने वालंटियर के रूप में अपना पंजीयन भी कर लिया | तकनीकी सहयोग के लिए पवन परिहार +91 78797 35511 से संपर्क किया जा सकता है |
फोटो :-