मुरैना में राज्य आनंद संस्थान इकाई ने खुशहाली दिवस मनाया
मुरैना 20 मार्च 2021/ राज्य आनंद संस्थान इकाई मुरैना ने 20 मार्च शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस के रूप में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना में ’’अल्पविराम कार्यक्रम’’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के नोडल जिला पेंशन अधिकारी श्री आरकेएस तोमर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री आरकेएस तोमर ने बताया कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में स्वयं को जानना, सकारात्मक सोच विकसित करना, खुशी-खुशी काम करना, स्वंय आनंदिक रहकर दूसरों को आनंदित करने की विधा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताई। राज्य आनंद संस्थान के नोडल अधिकारी श्री तोमर के नेतृत्व में आनंद सहयोगी व आनंदकों द्वारा अल्पविराम कार्यक्रम कराया। इसमें सुश्री सुजाता तोमर, सरिता उपाध्याय, श्रीमती शिल्पी कुलश्रेष्ठ, श्रीमती नीलू भारद्वाज, श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री कपिल भारद्वाज, आभा मिश्रा, अनुराधा शर्मा, कल्पना गोयल, दीपक भोला, कृष्णवीर सिंह तोमर शामिल थे। कार्यक्रम के आयोजन में जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, प्राचार्य श्री मुकेश सांडिल्य का विशेष योगदान रहा।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1