आचार्य आनंद क्लब के खुशहाली सप्ताह में बच्चे, वृद्ध और जवान हो रहे हैं आनंदित
मुरैना; मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान की निर्देश पर विश्व खुशहाली दिवस को सप्ताह भर मानाने की अभिनव पहल करते हुए आचार्य आनंद क्लब द्वारा ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्र तक विभिन्न आनंद गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। सप्ताह का शुभारंभ मिल्हेड़ा -बरबाई के हार में पहुंच कर , खेतों पर काम करने वाले किसानों और मजदूरों को एकजुट कर उनको शाल ओढ़ाकर किया गया। उपस्थित ग्रामीण जनों ने अपने अपने अनुभव आनंद के साथ सुनाएं।इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में पहुंचकर बेटियों को टेंशन मुक्त रहकर आनंदित रहने के लिए कार्यक्रम किया गया और इस अवसर पर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के टिप्स देते हुए हेल्थ किट भेंट की गई।
इसी क्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में मौजूद महिलाओं के बीच भी आनंद कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र भरतपुरा में अंचल की महिलाओं द्वारा गीत संगीत की शानदार प्रस्तुतियां हुई।सप्ताह के अंतर्गत अभ्युदय आश्रम में अनाथ बच्चों के बीच ठहाका लगाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।सभी कार्यक्रमों में महिला पुरुष चौकीदार, नौकर,भृत्य, रसोईया आदि का सम्मान आयोजक -संयोजक डॉ सुधीर आचार्य, जिला संपर्क व्यक्ति बालकृष्ण शर्मा, अरविन्द मावई, मनोज पंडित,दुष्यंत सिंह तोमर, महेंद्र सिंह, सुजाता तोमर,श्याम सिकरवार,दीपक भोला, सरिता उपाध्याय, शिल्पी कुलश्रेष्ठ, नीतू भारद्वाज,ने सम्मान किया।
सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी रामकुमार सिंह तोमर ने कहा कि 20 मार्च को विश्व में हैप्पीनेस डे अर्थात खुशहाली दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन आचार्य आनंद क्लब द्वारा इसे सप्ताह भर मना रहा है । मुरैना जिले की सभी तहसीलों में इसके अंतर्गत अनेक आयोजन हो रहे हैं।
राज्य आनंद संस्थान इकाई मुरैना ने 20 मार्च शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस के रूप में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना में ’’अल्पविराम कार्यक्रम’’ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के नोडल जिला पेंशन अधिकारी श्री आरकेएस तोमर की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में श्री आरकेएस तोमर ने बताया कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में स्वयं को जानना, सकारात्मक सोच विकसित करना, खुशी-खुशी काम करना, स्वंय आनंदिक रहकर दूसरों को आनंदित करने की विधा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताई। राज्य आनंद संस्थान के नोडल अधिकारी श्री तोमर के नेतृत्व में आनंद सहयोगी व आनंदकों द्वारा अल्पविराम कार्यक्रम कराया। इसमें सुश्री सुजाता तोमर, सरिता उपाध्याय, श्रीमती शिल्पी कुलश्रेष्ठ, श्रीमती नीलू भारद्वाज, श्री वीरेन्द्र शर्मा, श्री कपिल भारद्वाज, आभा मिश्रा, अनुराधा शर्मा, कल्पना गोयल, दीपक भोला, कृष्णवीर सिंह तोमर शामिल थे। कार्यक्रम के आयोजन में जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, प्राचार्य श्री मुकेश सांडिल्य का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में इस अवसर पर आईटीएम कॉलेज के संचालक हरेंद्र शर्मा, राशि अधिकारी नेहा श्रीवास्तव भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन और आभार आचार्य आनंद क्लब के सचिव मनोज पंडित ने किया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1