इन्दौर की आनंदक को मिला वर्ल्ड हैप्पीनेस अवार्ड
इंदौर में राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रेरित आनंद क्लब ‘’रोशिया बिल्स’’ की अध्यक्ष तथा राज्य आनंद संस्थान के आनंदक के रूप में जुड़ी इन्दौर की सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना शर्मा को अमेरिका की वर्ल्ड हैप्पीनेस फाउण्डेशन की ओर से ‘’ वर्ल्ड हैप्पीनेस अवार्ड ’’ से नवाजा गया । फाउण्डेशन यह अवार्ड यूनाइटेड नेशन यूनिवसिर्टी फॉर पीस के सहयोग से प्रदान करता है। फाउण्डेशन के बोर्ड मेम्बर जहरा करसन से प्राप्त ई-मेल के द्वारा यह सूचना अर्चना शर्मा को प्राप्त हुई। ई-मेल के अनुसार वर्ल्ड हैप्पीनेस डे (20 मार्च) के अवसर पर पूरे विश्व में इस वर्ष सात लोगों को यह अवार्ड दिया गया। जिसमें भारत के दो व्यक्ति शामिल है। मध्यप्रदेश से अर्चना शर्मा अकेली हैं जिन्हें यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। राज्य आंनद संस्थान के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल तथा निदेशक श्री इन्द्रपाल सिंह ने आनंदक अर्चना शर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी ।
फोटो :-